पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले दुनिया के महान स्पिनर में से एक हैं. अपने 18 साल के लंबे करियर में कुंबले भारतीय टीम के सबसे अहम सदस्य रहे. उन्होंने अपने दम पर भारत को कई ऐतिहासिक और यादगार जीत दिलाई. वो भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 956 विकेट हैं. जबकि वो मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न और जेम्स एंडरसन के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज हैं. कुंबले खेल के साथ- साथ लोगों की मदद के लिए भी आगे रहते हैं. वाइडलाइफ को लेकर उनकी दिलचस्पी किसी से छिपी नहीं है. अक्सर वो अपने परिवार के साथ जंगलों में घूमते हुए नजर आते रहते हैं.
वाइडलाइफ फोटोग्राफी में भी वो माहिर हैं, मगर वाइडलाइफ के लिए उनका प्यार सिर्फ फोटाग्राफी तक ही सीमित नहीं है. ये उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा हिस्सा है. क्रिकेट के मैदान से बाहर कुंबले वाइडलाइफ के लिए काफी काम भी कर रहे हैं. भारत के महान गेंदबाज कुंबले फाउंडेशन के जरिए लोगों की मदद करते हैं. इस फाउंडेशन के जरिए उन्होंने वाइडलाइफ के लिए अपने पैशन के कारण 'जंबो फंड' की स्थापना की. इसका उद्देश्य वन कर्मचारियों, गैर सरकारी संगठनों और वन्यजीवों के संरक्षण के लिए काम कर रहे व्यक्तियों के प्रयासों का समर्थन और उनकी मदद करना है.
पत्नी के साथ मिलकर रखी फाउंडेशन की नींव
मैं किसी समय समाज को कुछ लौटना चाहता था और खासकर वाइड लाइफ का हिस्सा बनने का विचार हमेशा से मौजूद रहा है. हालांकि इसे व्यवस्थित तरीके से करने की जरूरत थी. ऐसे में पत्नी चेतना कुंबले के साथ मिलकर हमने कुंबले फाउंडेशन की नींव रखी और 2009-2010 में इसे जंबो फंड को जोड़ा. इस फाउंडेशन का मुख्य रूप से उद्देश्य वन्यजीव संरक्षण फोकस करना था. इसके साथ ही कैंसर की रोकथाम और उपचार जैसे कारणों का भी सपोर्ट करना था.
वाइडलाइफ के अलावा कुंबले कोरोना के भी लोगों की मदद के लिए आगे आए थे. उन्होंने पीएम केयर फंड और सीएम रिलीफ फंड में दान दिया था.
कुंबले का करियर
अनिक कुंबले के करियर की बात करें तो साल 1990 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. वो करीब 18 साल भारत के लिए खेले. 132 टेस्ट मैचों में उनके नाम 65.9 की स्ट्राइक रेट से 619 विकेट है. जिसमें 35 फाइफर शामिल है. वहीं 8 बार वो एक मैच में 10 विकेट लेने का कमाल कर चुके हैं. उनके नाम 5 फिफ्टी और एक सेंचुरी समेत 2506 रन भी हैं. वनडे में उनके नाम 271 मैचों में 4.30 की स्ट्राइक रेट से 337 विकेट है.
ये भी पढे़ं
जसप्रीत बुमराह ने 10 महीने के बेटे को दिखाई वर्ल्ड कप ट्रॉफी तो कैसा था रिएक्शन, देखिए दिल जीतने वाला वायरल Video
रोहित शर्मा को कुछ घंटों बाद मिलेगा वो तोहफा, जिसे देखकर हिटमैन अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे
भारतीय जमीन पर कदम रखते ही रोहित शर्मा से रहा नहीं गया, एयरपोर्ट पर सबके सामने ही...