रोहित शर्मा को कुछ घंटों बाद मिलेगा वो तोहफा, जिसे देखकर हिटमैन अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे

रोहित शर्मा को कुछ घंटों बाद मिलेगा वो तोहफा, जिसे देखकर हिटमैन अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे
एयरपोर्ट पर फैंस को ट्रॉफी दिखाते रोहित शर्मा

Story Highlights:

टीम इंडिया दिल्‍ली से मुंबई के लिए उड़ान भरेगी

मुंबई में रोहित शर्मा को मिलेगा गिफ्ट

रोहित शर्मा टी20 वर्ल्‍ड कप की चमचमाती ट्रॉफी लेकर भारत आ गए हैं. इस ट्रॉफी का इंतजार पूरा देश कई सालों से कर रहा था. रोहित जैसे ही ट्रॉफी के साथ दिल्‍ली एयरपोर्ट से बाहर निकले, उनके हाथ में ट्रॉफी देख पूरा देश झूम उठा. होटल में जाते वक्‍त भी उन्‍होंने ढोल की ताल पर अपने साथ-साथ फैंस को नचाया. वर्ल्‍ड चैंपियंस के साथ पूरे देश का जश्‍न जारी है. हालांकि रोहित को अभी वो तोहफा मिलने वाला है, जिसे देखकर उनके लिए अपने आंसूओं को रोकना मुश्किल हो जाएगा. उन्‍हें वो खास तोहफा गुरुवार को ही मिलेगा, मगर दिल्‍ली से 1447 किलोमीटर दूर मुंबई में उन्‍हें वो तोहफा मिलेगा. 

मुंबई में रोहित को तोहफा

 

रोहित को तोहफा फैंस के प्‍यार के रूप में मिलने वाला है, जो शाम को उनके लिए ये पल और यादगार बनाने वाले है. इस परेड के लिए रोहित ने भी फैंस को न्‍योता भेजा है. ऐसे में रोहित के लिए वो काफी भावुक पल होगा, जब उनके फैंस उनकी खुशी में शामिल होंगे. इस परेड का सपना हर भारतीय खिलाड़ी देखता है और रोहित का वो वर्ल्‍ड चैंपियन बनने के बाद वो सपना भी पूरा होने वाला है और उनके इसी खुशी में फैंस मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्‍टेडियम तक फैंस चार चांद लगाने वाले हैं.  

भारतीय जमीन पर कदम रखते ही रोहित शर्मा से रहा नहीं गया, एयरपोर्ट पर सबके सामने ही...

होटल के बाहर जमकर नाचे रोहित शर्मा-सूर्यकुमार यादव, ढोल की ताल पर वर्ल्‍ड चैंपियंस का स्‍पेशल भांगड़ा, Video

इनसाइड स्‍टोरी: 16 घंटे की फ्लाइट में क्‍या कुछ हुआ, वर्ल्‍ड चैंपियंस ने कैसे मनाया जश्‍न, इस खबर में सब मिलेगा