भारतीय खिलाड़ी की गेंदबाजी से कांप उठे बल्‍लेबाज, वनडे मैच में 8 विकेट लेकर रचा इतिहास, 1 ओवर में किए 4 शिकार

भारतीय खिलाड़ी की गेंदबाजी से कांप उठे बल्‍लेबाज, वनडे मैच में 8 विकेट लेकर रचा इतिहास, 1 ओवर में किए 4 शिकार
अर्पित गुलेरिया ने 9 ओवर में 50 रन देकर 8 विकेट लिए

Story Highlights:

अर्पित गुलेरिया के नाम रिकॉर्ड

गुलेरिया ने लिए आठ विकेट

4 विकेट आखिरी ओवर में लिए

हिमाचल प्रदेश के गेंदबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में कहर बरपा दिया. हिमाचल के अर्पित गुलेरिया (Arpit N Guleria) की गेंदबाजी से बल्‍लेबाज कांप उठे. अर्पित ने 8 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. उन्‍होंने गुजरात के खिलाफ ग्रुप डी के मुकाबले में 9 ओवर में 50 रन देकर 8 विकेट लिए. 8 में से चार विकेट तो उन्‍होंने महज एक ही ओवर में लिए.

किसी भारतीय गेंदबाज का ये तीसरा बेस्‍ट गेंदबाजी का रिकॉर्ड है. इस रिकॉर्ड में उनसे आगे शाहबाज नदीम और राहुल सिंघवी हैं. नदीम के नाम 10 रन पर 8 विकेट और सिंघवी के नाम 15 रन पर 8 विकेट का रिकॉर्ड है.  गुलेरिया लिस्‍ट ए क्रिकेट में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के ओवरऑल 15वें गेंदबाज हैं.

टीम को ऑलआउट किया

गुलेरिया की खौफनाक गेंदबाजी के सामने गुजरात की टीम 49 ओवर में 327 रन पर ऑलआउट हो गई. गुजरात के लिए सबसे ज्‍यादा रन उर्विल पटेल ने 116 रन और प्रियांक ने 96 रन बनाए. वहीं चिराग गांधी ने 42 रन, हेत पटेल ने 35 रन बनाए. तीन बल्‍लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए. 
 

ये भी पढ़ें;

PAKW vs NZW: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को उसी के घर में मात देकर जीती टी20 सीरीज, इस खिलाड़ी ने बनाया सर्वाधिक कैच का रिकॉर्ड

Cyclone Michaung: माइचौंग तूफान के कारण चेन्‍नई के बिगड़े हालात देख श्रीलंकाई गेंदबाज के निकले आंसू, कहा- मेरे दूसरे घर...

इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया में युजवेंद्र चहल का किया पत्ता साफ, T20 वर्ल्ड कप में बनेगा टीम इंडिया की धार!