Ashwin Video : अश्विन ने अपनी जादुई गेंद से कैसे उड़ाए स्टंप्स, वेस्टइंडीज कप्तान के उड़ गए होश! 'बॉल ऑफ़ द सीरीज' का मिला तमगा

Ashwin Video : अश्विन ने अपनी जादुई गेंद से कैसे उड़ाए स्टंप्स, वेस्टइंडीज कप्तान के उड़ गए होश! 'बॉल ऑफ़ द सीरीज' का मिला तमगा

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने अपनी ड्रीम गेंद से वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट का स्टंप्स उड़ाया तो चारों तरफ उनकी इसी गेंद की चर्चा होने लगी. जिसे इन दो टेस्ट मैचों के दौरान बॉल ऑफ़ द सीरीज भी माना जा रहा है. अश्विन ने ब्रेथवेट को चलता करके भारत को तीसरे दिन तीसरी सफलता दिलाई थी.

 

ब्रेथवेट ने जमाए पैर 


पोर्ट ऑफ़ स्पेन की बेजान पिच ना तो तेज गेंदबाजों के लिए मददगार नजर आ रही थी. ना ही तीसरे दिन इसमें स्पिनर्स को कुछ मदद मिल रही थी. जिसके चलते टीम इंडिया को विकेट चटकाने के लिए काफी संघर्ष का सामना करना पड़ रहा था. इस बीच वेस्टइंडीज के कप्तान और सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट ने क्रीज पर खूंटा गाड़ रखा था. वह काफी धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे. जिससे उनको आउट करना भारत के लिए चुनौती बन चुका था.

 

अश्विन की ड्रीम बॉल 


दूसरे दिन 41 ओवर के खेल में नाबाद रहने वाले ब्रेथवेट तीसरे दिन भी 72 ओवर तक क्रीज पर बने रहे. तभी पारी के 73वें ओवर में अश्विन एक बार फिर से गेंदबाजी करने आए और उन्होंने ऑफ स्पिनर की जो ड्रीम बॉल होती है. उसे फेंककर विकेट चटकाया. अश्विन की चौथी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर टिप्पा खाई और उसके बाद अंदर की तरफ टर्न लेते हुए सीधा विकेटों पर जा लगी. इस गेंद को ब्रेथवेट भांप नहीं सके और 235 गेंदों में 5 चौके व एक छक्के से 75 रन बनाकर वह आउट हो गए. अश्विन की इसी गेंद को अब बॉल ऑफ़ द सीरीज भी कहा जा रहा है.

 

 

209 रन से आगे भारत 


वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने विराट कोहली के 121 रनों की पारी से पहली पारी में 438 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन के अंत तक 5 विकेट पर 229 रन बना लिए थे. हालांकि अभी भी मैच में टीम इंडिया पहली पारी के आधार पर 209 रनों से आगे है.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK : इमर्जिंग एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच आज फाइनल की जंग, जानें कब, कहां और कैसे देखें Live Streaming

INDW vs BANW: टाई होने के बावजूद क्यों तीसरे वनडे में नहीं हुआ सुपर ओवर, ये है वजह