ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर. अश्विन (R. Ashwin) गुवाहाटी पहुंच गए हैं. जहां पर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ पहला प्रैक्टिस मैच खेलने वाली है. इस दौरान टीम इंडिया के साथ लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल नजर नहीं आए. जिसके बाद माना जा रहा है कि अश्विन की वर्ल्ड कप 2023 वाली टीम इंडिया में एंट्री लगभग तय हो गई है. जबकि अक्षर पटेल चोटिल होने के चलते बाहर रहने वाले हैं. हालांकि बीसीसीआई की तरफ से अभी तक अश्विन और अक्षर को लेकर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आई है.
पहले अश्विन को नहीं मिली थी जगह
भारत ने जब अगस्त माह में वर्ल्ड कप 2023 वाली टीम इंडिया का ऐलान किया था. उस समय अक्षर पटेल को ही टीम इंडिया में शामिल किया था. तब चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा था कि अक्षर बैटिंग में गहराई दे सकते हैं. इसलिए उन्हें वरीयता दी गई है. लेकिन अश्विन भी रेस में शामिल है. हालांकि एशिया कप 2023 के दौरान अक्षर पटेल चोटिल हो गए और क्वाड्रिसेप्स स्ट्रेंन के चलते उन्हें अभी पूरी तरह से ठीक होने में कम से कम तीन सप्ताह का और समय लगेगा.
ये भी पढ़ें :-