Asia Cup 2023: पाकिस्तान के बाद अब नेपाल के कप्तान ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- रोहित- कोहली के लिए मास्टर प्लान है तैयार

Asia Cup 2023: पाकिस्तान के बाद अब नेपाल के कप्तान ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- रोहित- कोहली के लिए मास्टर प्लान है तैयार

Highlights:

भारत और नेपाल के बीच सोमवार को मुकाबला खेला जाना है.रोहित और कोहली पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप हो चुके हैं.नेपाल के कप्तान ने रोहित- कोहली के लिए प्लान तैयार किया है.

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच हुआ मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया. लेकिन इस दौरान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर की पोल खोलकर रख दी. अंत में दोनों टीमों को एक एक प्वाइंट मिले. लेकिन अब भारत की अगली टक्कर नेपाल के साथ है और इस मैच पर भी बारिश का साया है. यानी अगर ये मैच भी रद्द होता है तो भारत के लिए सुपर 4 में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा क्योंकि पाकिस्तान पहले ही पहुंच चुका है. भारत और नेपाल पहली बार एशिया कप में खेल रहे हैं. दोनों के बीच सोमवार को पलेकेले में ये मुकाबला होगा.


कोहली- रोहित रहे थे फ्लॉप


बता दें कि पाकिस्तान ने नेपाल को पहले मैच में बड़े अंतर से हराया था. लेकिन इसके बावजूद नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने अब टीम इंडिया को चेतावनी दे दी है. कप्तान ने साफ कर दिया है कि उनके पास रोहित और कोहली के लिए मास्टर प्लान तैयार है. रोहित और कोहली दोनों ही पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप रहे थे. भारतीय कप्तान ने 22 गेंद पर सिर्फ 11 रन बनाए और शाहीन अफरीदी की गेंद पर बोल्ड हो गए. वहीं कोहली भी 4 रन बनाकर शाहीन की ही गेंद पर चलते बने. इस तरह 6.3 ओवरों में टीम ने 27 के स्कोर पर अपने 2 विकेट गंवा दिए थे.

 

नेपाल की चेतावनी


लेकिन हार्दिक पंड्या और इशान किशन ने मिडिल ऑर्डर में आकर टीम इंडिया की लाज बचा ली, दोनों की धमाकेदार साझेदारी से टीम 226 रन तक पहुंचने में कामयाब रही. भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले रोहित पौडेल ने कहा कि, रोहित और कोहली को वो पिछले 10 सालों से देखते आ रहे हैं. ऐसे में उनके पास प्लान तैयार है, बस वो प्लान काम करना चाहिए.

 

रोहित ने कहा कि, हम भारत के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हैं. हम नेपाल का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं. मैदान पर विराट कोहली और रोहित शर्मा जीत की सोचेंगे, ऐसे में उम्मीद है कि हम उन्हें ऐसा करने से रोक सकेंगे. नेपाल के कप्तान ने विराट को उनकी टीम के लिए एक आदर्श बताया और कहा कि वो बेहद ज्यादा मेहनती हैं. वो हमारे ऑन और ऑफ फील्ड प्रेरणा हैं.

 

ये भी पढ़ें:

ENG vs NZ, 3rd T20I : एलन-फिलिप्स ने मिलकर उड़ाए 11 छक्के, 202 रन बनाकर न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 74 रनों से दी मात

BAN vs AFG : मेहदी और नजमुल के शतकों से बांग्लादेश ने सुपर-4 में बनाई जगह, अफगानिस्तान को 89 रनों से रौंदा