Asia Cup History: जब श्रीलंका की वजह से भारत ने एशिया कप का किया बॉयकॉट, जानिए क्यों हुआ था ऐसा

Asia Cup History: जब श्रीलंका की वजह से भारत ने एशिया कप का किया बॉयकॉट, जानिए क्यों हुआ था ऐसा

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 पाकिस्तान और नेपाल के बीच 30 अगस्त को मुल्तान मुकाबले के साथ शुरू होने जा रहा है. 17 नवंबर को इसका फाइनल कोलंबो में खेला जाएगा. यह एशिया कप का 16वां एडिशन होगा. 1984 से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी. एशिया कप इस बार हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है क्योंकि भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था. 2008 के बाद से भारतीय टीम इस पड़ोसी के यहां पर नहीं गई है. भारत पाकिस्तान के रिश्ते लंबे समय से तनावभरे रहे हैं लेकिन एक बार ऐसा भी हुआ जब भारत श्रीलंका से तनातनी के चलते एशिया कप से हट गया था. जानिए ऐसा क्यों हुआ.

 

यह बात 1986 के एशिया कप की है जो दूसरा एडिशन था. श्रीलंका को इसकी मेजबानी मिली थी. लेकिन यह देश जुलाई 1983 से गृह युद्ध से जूझ रहा था. लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिटे) और श्रीलंकाई सेना के बीच युद्ध ने इस देश को काफी नुकसान पहुंचा. श्रीलंका के साथ ही भारत में भी तमिल बोलने वाले लोग रहते थे. ऐसे में भारत ने शांति लाने की कोशिश करते हुए श्रीलंकाई सरकार और लिटे के बीच बातचीत की कोशिश की लेकिन यह सफल नहीं रही. इस बीच श्रीलंका में मामला बिगड़ता गया. दूसरी टीमों ने श्रीलंका जाने से इनकार कर दिया. ऐसे में भारत ने अपने खिलाड़ियों को जोखिम में नहीं डालते हुए एशिया कप के लिए श्रीलंका टीम भेजने से मना कर दिया.

 

भारत गया तो बांग्लादेश ने ली एंट्री

 

ऐसे में एशिया कप पर खतरा मंडराने लगा. केवल श्रीलंका और पाकिस्तान ही बच गए. तब बांग्लादेश को इसमें शामिल किया गया. इस टूर्नामेंट के जरिए ही बांग्लादेश ने अपने पहले दो वनडे मुकाबले खेले. श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर पहली बार एशिया कप जीता. इसके बाद श्रीलंकाई प्रेसीडेंट जेआर जयवर्दने ने फैंस की मांग पर देश में छुट्टी घोषित की. यह पहला और इकलौता मौका था जब भारत एशिया कप का हिस्सा नहीं बना. दिलचस्प बात है कि 1984 में जब यूएई में पहली बार एशिया कप हुआ था तब भारत विजेता बना था.

 

1991 में पाकिस्तान ने किया बॉयकॉट

 

इसके बाद 1991 में भारत ने एशिया कप की मेजबानी की लेकिन पाकिस्तान खेलने के लिए नहीं आया. दोनों देशों के बीच कश्मीर को लेकर माहौल बिगड़ गया. दो साल बाद दोनों देशों के बीच खराब रिश्तों के चलते एशिया कप ही नहीं हो पाया. फिर 1995 में यह टूर्नामेंट खेला गया. तब से लेकर अभी तक भारत, पाकिस्तान ने कोई एशिया कप एडिशन मिस नहीं किया है.

 

ये भी पढ़ें

राहुल द्रविड़ एक्सपेरिमेंट के सवाल पर उखड़े, बोले- बैटिंग में कोई दिक्कत नहीं, 18 महीने से तय थे नंबर 4 और 5 के बल्लेबाज
Asia Cup 2023 के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान, चार बड़े खिलाड़ी चोटों से बाहर, देखिए फुल स्क्वॉड
KL Rahul Injury: केएल राहुल एशिया कप में पाकिस्तान और नेपाल से मैच नहीं खेलेंगे, राहुल द्रविड़ ने बताया कब करेंगे वापसी