Asian Games Cricket के सेमीफाइनल मुकाबलों का शेड्यूल तय, टीम इंडिया के सामने बांग्लादेश, जानिए कब है मैच

Asian Games Cricket के सेमीफाइनल मुकाबलों का शेड्यूल तय, टीम इंडिया के सामने बांग्लादेश, जानिए कब है मैच

Highlights:

भारतीय टीम 24 सितंबर को सेमीफाइनल में बांग्लादेश का सामना करेगी.

एशियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट की स्पर्धा में सेमीफाइनल मुकाबले तय हो गए हैं. भारतीय टीम गोल्ड मेडल के मुकाबले में जाने के लिए अंतिम-चार में बांग्लादेश का सामना करेगी. दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान और श्रीलंका महिला टीमों की टक्कर है. 22 सितंबर को आखिरी दो क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के नतीजे आने के बाद सेमीफाइनल लाइन अप तय हुआ. भारतीय महिला क्रिकेट टीम क्वार्टर फाइनल में मलेशिया को पीछे छोड़कर आगे बढ़ी थी. वह अभी स्मृति मांधना की कप्तानी में खेल रही है. रेगुलर कप्तान हरमनप्रीत कौर दो मैच की वजह से फाइनल से पहले उपलब्ध नहीं होंगी.

 

भारतीय टीम 24 सितंबर को सेमीफाइनल में बांग्लादेश का सामना करेगी. बांग्ला टीम ने हालिया समय में अच्छा खेल दिखाया है. उसने जुलाई में अपने से ऊपर रैंकिंग वाली टीम इंडिया को वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी पर रोक दिया था. टी20 सीरीज के दौरान भी उसने भारत को जीत हासिल करने के लिए नाकों चने चबवा दिए थे. क्वार्टर फाइनल के मैच में भारत ने मलेशिया के खिलाफ अच्छा खेल दिखाया था. 15 ओवर के मुकाबले में उसने दो विकेट पर 173 रन बनाए थे. इसमे शेफाली वर्मा ने अर्धशतक लगाया था. हालांकि फिर बारिश आ गई जिससे बॉलर्स को अपनी काबिलियत दिखाने का मौका नहीं मिला.

 

अगर सेमीफाइनल में नतीजे उम्मीदों के हिसाब से रहे तब फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टक्कर देखने को मिल सकती है. इस तरह भारत के पास क्रिकेट में पहली बार एशियन गेम्स गोल्ड जीतने का मौका होगा. भारत ने पहली बार एशियाड में अपनी क्रिकेट टीमें भेजी हैं. महिला टीम के अलावा पुरुष टीम भी इसमें हिस्सा ले रही हैं.

 

एशियन गेम्स महिला क्रिकेट क्वार्टर फाइनल में क्या हुआ


पहला क्वार्टर फाइनल- भारत vs मलेशिया (बारिश के चलते मैच पूरा नहीं. भारत बेहतर रैंकिंग से सेमीफाइनल में पहुंचा.)
दूसरा क्वार्टर फाइनल- पाकिस्तान vs इंडोनेशिया (बारिश से मैच धुला, रैंकिंग में आगे होने से पाकिस्तान अंतिम-4 में गया.)
तीसरा क्वार्टर फाइनल- श्रीलंका vs थाईलैंड (श्रीलंका ने आठ विकेट से मैच जीता)
चौथा क्वार्टर फाइनल- बांग्लादेश vs हांग कांग (मैच बारिश ने धोया, बांग्लादेश रैंकिंग से आगे गया)

 

एशियन गेम्स महिला क्रिकेट के सेमीफाइनल


पहला सेमीफाइनल- भारत vs बांग्लादेश, सुबह 6.30 बजे
दूसरा सेमीफाइनल- पाकिस्तान vs श्रीलंका, सुबह 11.30 बजे

 

एशियन गेम्स के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम


हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, पूजा वस्त्राकर, टिटास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी.

 

स्टैंडबाय खिलाड़ी: हरलीन देयोल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, साइका इशाक.

 

ये भी पढ़ें

एशियन गेम्स में जाने वाली टीम इंडिया को कर्नाटक ने बुरी तरह हराया, आरसीबी के पेसर की मची धूम, रिंकू, जितेश, शिवम दुबे फेल

तमिलनाडु का डिलिवरी बॉय बना नेट बॉलर, 10,000 गेंदबाजों में हुआ चयन, नीदरलैंड्स के वर्ल्ड कप कैंप में दिखाएगा टैलेंट
पाकिस्तान ने किया वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, 14 महीने से बाहर रहने वाले खिलाड़ी ने किया नसीम शाह को रिप्लेस, जूनियर को जगह