IND vs SL: गेंदबाजों के पीटने पर कैसा होता है सूर्यकुमार यादव का रवैया? भारतीय स्‍टार ऑलराउंडर का नए कप्‍तान को लेकर बड़ा खुलासा

IND vs SL: गेंदबाजों के पीटने पर कैसा होता है सूर्यकुमार यादव का रवैया? भारतीय स्‍टार ऑलराउंडर का नए कप्‍तान को लेकर बड़ा खुलासा
सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के कप्तान

Story Highlights:

IND vs SL: अक्षर पटेल ने की सूर्यकुमार यादव की तारीफ

IND vs SL: अक्षर पटेल ने सूर्यकुमार यादव को गेंदबाजों का कप्तान बताया

श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया का आगाज शानदार रहा. पहले टी20 मैच में भारतीय टीम ने 43 रन से बाजी मारी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और कोच राहुल द्रविड़ की देखरेख में टीम इंडिया ने श्रीलंका को तीनों डिपार्टमेंट में पस्त किया. इस मैच के बाद स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है. अक्षर पटेल ने कहा कि नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव गेंदबाजों के कप्तान हैं, जो उन्हें अपनी योजनाओं पर काम करने की आजादी देते हैं. गेंदबाजों की पिटाई के दौरान सूर्यकुमार लगातार उनका हौसला बढ़ाते हैं.

गेंदबाजों के कप्तान हैं सूर्यकुमार

 

सूर्यकुमार यादव की लीडरशिप में टीम इंडिया ने श्रीलंका दौरे पर जीत के साथ शुरुआत की. इस जीत के बाद स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि आखिर कैसे मुश्किल वक्त में सूर्यकुमार गेंदबाजों की मदद करते हैं. अक्षर ने कहा,

 

पहले तीन ओवरों में जब हम रन बनाने की कोशिश कर रहे थे, तो वह मुझसे कह रहे थे कि हम यह कर सकते हैं या वह कर सकते हैं और हम कैसे विकेट ले सकते हैं. अगर चौका या छक्का लग जाए तो कोई समस्या नहीं है. एक गेंदबाज के तौर पर, अगर कप्तान आपका समर्थन कर रहा है और आपको बता रहा है कि आप यह कर सकते हैं तो आपको इससे आत्मविश्वास मिलता है.

 

 

बता दें कि तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर टीम इंडिया 1-0 से आगे हैं. दोनों देशों के बीच दूसरा टी20 मैच 28 जुलाई को खेला जाएगा. जहां पर भारतीय टीम की नजर 2-0 की अजेय बढ़त बनाने पर होगी. तीसरा टी20 मैच 30 जुलाई को होगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympics 2024 Round-Up: मनु भाकर ने जगाई मेडल की आस, हॉकी-बैडमिंटन में भारत की धमाकेदार शुरुआत, जानिए पहले दिन कैसा रहा भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

Paris Olympics 2024: हॉट एयर बैलून के साथ ओलिंपिक कॉल्ड्रन को क्‍यों बताया जा रहा है चमत्‍कार? पीछे है गजब की कहानी

IND vs SL: सूर्यकुमार यादव ने की विराट के वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की बराबरी, कोहली के मुकाबले 56 मैच पहले ही हासिल कर लिया टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाम