पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) वर्ल्ड कप (World cup 2023) में अपनी टीम की चुनौती को बनाए रखने के लिए लड़ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ उनके कजिन भाई का कहना है कि पाकिस्तान अगले 4 मैच भी हार जाए. बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तानी टीम अभी तक 5 में से सिर्फ 2 ही मैच जीत पाई है. उसे नेदरलैंड्स और श्रीलंका के खिलाफ जीत मिली, मगर भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा. बाबर आजम की टीम को अफगानिस्तान तक ने 8 विकेट से बुरी तरह से हरा दिया था.
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन पर बाबर के कजिन भाई कामरान अकमल का कहना है कि पाकिस्तान अगले चार मैच भी हार जाए, तभी उनका घमंड खत्म होगा. पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम की कप्तानी पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. पूर्व पाकिस्तान विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने पाकिस्तानी टीम की जमकर सुनाया और कहा कि उन्हें अपने बाकी बचे हुए मैच भी हारने चाहिए.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
बेहतरी के लिए हार जरूरी
एक टीवी शो में उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान की टीम कुछ मैच और जीत जाएगी तो चीजें बेहतरी के लिए बदलेगी नहीं. उन्होंने कहा उन्हें बाकी के मैच नहीं जीतने चाहिए. तभी पाकिस्तान में क्रिकेट बेहतर होगा. अगर वो मैच जीत जाएंगे तो ये सब चीजें आगे भी होगी. 4 मैच हारेंगे, तभी उनका घमंड भी खत्म होगा. वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम में प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी सवाल खड़े होने लगे है.