Babar Azam : वर्ल्ड कप के पहले मैच में 5 रन पर धड़ाम बाबर आजम, पाकिस्तानी कप्तान पर फैंस का फूटा गुस्सा, कहा - डर के खेल...

Babar Azam : वर्ल्ड कप के पहले मैच में 5 रन पर धड़ाम बाबर आजम, पाकिस्तानी कप्तान पर फैंस का फूटा गुस्सा, कहा - डर के खेल...
बाबर आजम

Highlights:

वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में नहीं चला बाबर आजम का बल्लानीदरलैंड्स के खिलाफ सिर्फ 5 रन ही बना सके बाबर आजम

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) से वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पूरी दुनिया के फैंस की काफी उम्मीदें हैं. लेकिन नीदरलैंड्स (Pakistan vs Netherlands) के खिलाफ पहले मैच में जब बाबर आजम बल्लेबाजी करने आए तो हैदराबाद के मैदान में फैंस ने काफी जोश और जज्बे के साथ वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में स्वागत किया. लेकिन इसके बाद बाबर आजम का बल्ला चला नहीं और वह 18 गेंदों में 5 रन ही बनाकर आउट ही तो सभी फैंस हैरान हो गए. जबकि सोशल मीडिया में बाबर की बैटिंग देखकर फैंस ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर डाला.  जिससे बाबर को पहले ही मैच में जमकर आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा.  

 

बाबर आजम 5 रन पर हुए धड़ाम 


नीदरलैंड्स के खिलाफ पाकिस्तान की शुरुआत सही नहीं रही और पारी के चौथे ओवर में फखर जमां 15 गेंदों में तीन चौके से 12 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद बाबर आजम बल्लेबाजी करने आए और वह 17 गेंदों में 5 चार बना चुके थे. तभी पारी के 9वें ओवर में कॉलिन एकरमैन की तीसरी गेंद पर सीधा फील्डर के हाथ में शॉट खेल बैठे और बाबर आजम 18 गेंद में 5 रन बनाकर जैसे ही आउट हुए. सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हने ट्रोल करना शुरू कर डाला. एक फैन ने कहा कि बाबर आजम शुरू से डर के खेल रहे थे. जबकि किसी ने कहा कि वह सिर्फ अभ्यास मैच के ही लायक हैं. इस तरह तमाम फैंस का बाबर आजम पर गुस्सा फूटा. बाबर के विकेट के साथ पाकिस्तान को 34 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा.

 

 

 

 

 

 

 

 

200 से पहले पाकिस्तान के गिरे थे 6 विकेट 


हालांकि मैच की बात करें तो बाबर आजम के आउट होने के बाद भी पाकिस्तान के विकेटों के गिरने का सिलसिला थमा नहीं और लगातार विकेट गिरते चले गए. जिससे खबर लिखे जाने तक 35 ओवर की समाप्ति तक पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 196 रन बना डाले थे. पाकिस्तान के लिए तब तक सबसे अधिक 68-68 रनों की पारी मोहम्मद रिजवान और साउद शकील ने खेली थी. 

 

ये भी पढ़ें :-

Asian Games में नहीं होगा IND vs PAK मैच, अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 4 विकेट से धूल चटाकर किया करिश्मा, भारत से लड़ेगा गोल्ड की लड़ाई

वर्ल्ड कप के पहले मैच में जीत से पहले पाकिस्तान को सताता है हार का डर, 5 में से 4 बार हो चुका है ऐसा, आंकड़े हैं गवाह