कोहली- रोहित या शाहीन नहीं हैं बाबर आजम के फेवरेट क्रिकेटर, पाकिस्तान के कप्तान को पसंद है गुजरात टाइटंस का ये खिलाड़ी

कोहली- रोहित या शाहीन नहीं हैं बाबर आजम के फेवरेट क्रिकेटर, पाकिस्तान के कप्तान को पसंद है गुजरात टाइटंस का ये खिलाड़ी
बाबर ने बताया अपने फेवरेट क्रिकेटर

Highlights:

बाबर आजम ने अपने फेवरेट क्रिकेटर का नाम बताया हैबाबर ने विराट- रोहित को नहीं चुना हैगुजरात टाइटंस का बल्लेबाज है बाबर का फेवरेट क्रिकेटर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम फिलहाल दुनिया के टॉप क्रिकेटरों की सूची में आते हैं. 28 साल का ये बल्लेबाज 15 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाएगा. पिछले दो सालों से बाबर वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज के पायदान पर खड़े हैं. वहीं वो इकलौते ऐसे बैटर हैं जो तीनों फॉर्मेट में टॉप 5 बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं. पूरी दुनिया में बाबर की फैन फॉलोइंग है और कई युवा बल्लेबाज उन्हें अपना फेवरेट क्रिकेटर बताते हैं. लेकिन बाबर आजम का फेवरेट क्रिकेटर कौन है?

 

बाबर ने नहीं लिया विराट का नाम

 

बाबर न तो विराट कोहली, रोहित शर्मा, स्टीव स्मिथ और न ही शाहीन अफरीदी को अपना फेवरेट क्रिकेटर मानते हैं. पाकिस्तान को अपना दूसरा मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेलना है. ऐसे में बाबर से जब ये पूछा गया कि उनका फेवरेट क्रिकेटर कौन है? तो इसपर उन्होंने कहा कि, उन्हें न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन सबसे धांसू क्रिकेटर लगते हैं. आईसीसी ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर किया है.

 

 

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
 

विलियमसन हैं फेवरेट

 

बता दें कि विलियमसन आईपीएल में गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं और हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेलते हैं. लेकिन अब तक उन्होंने गुजरात के लिए बल्लेबाजी नहीं की है. विलियमसन को आईपीएल के पहले मैच में ही घुटने में चोट लग गई जिसके चलते वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. न्यूजीलैंड की टीम में विलियमसन शामिल हैं लेकिन अभी भी उन्हें पहले मैच का इंतजार है. अभी तक वो पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं और इसलिए न्यूजीलैंड की टीम उनके साथ रिस्क नहीं लेना चाहती है. न्यूजीलैंड की टीम ने अपने पहले दोनों मुकाबलों पर कब्जा कर लिया है. न्यूजीलैंड ने पहले इंग्लैंड और फिर नीदरलैंड्स को हराया. विलियमसन की गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड की कमान टॉम लैथम के हाथों में है.

 

बता दें कि विलियमसन ने साल 2019 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता था. अब तक इस खिलाड़ी ने 94 टेस्ट, 161 वनडे और 87 टी20 मुाकबले खेले हैं. विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए 10 अगस्त 2010 को डेब्यू किया था. भारत के खिलाफ इस कप्तान ने अपना डेब्यू किया था. टेस्ट क्रिकेट में 8124 रन के साथ विलियमसन न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं वनडे में 6554 रन के साथ वो 5वें नंबर पर आते हैं.

 

ये भी पढ़ें:

Mohammed Siraj Girlfriend: कौन हैं मोहम्मद सिराज की गर्लफ्रेंड? जिनसे तेज गेंदबाज ने कर ली है सगाई

पाकिस्तान के खिलाफ भी शुभमन गिल का खेलना मुश्किल, प्लेटलेट्स में नहीं हो रहा सुधार, चेन्नई के अस्पताल में भर्ती