IND vs PAK : भारत से हार के बाद बाबर आजम का छलका दर्द, बताया पाकिस्तानी टीम से कहां हुई सबसे बड़ी गलती

IND vs PAK : भारत से हार के बाद बाबर आजम का छलका दर्द, बताया पाकिस्तानी टीम से कहां हुई सबसे बड़ी गलती
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले रोहित शर्मा और बाबर आजम

Story Highlights:

T20 World Cup 2024, IND vs PAK : भारत ने पाकिस्तान को छह रन से हराया

T20 World Cup 2024, IND vs PAK : टीम इंडिया के सामने हार के बाद बाबर आजम का दर्द आया बाहर

T20 World Cup 2024, IND vs PAK : न्यूयॉर्क के मैदान में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर धमाका कर डाला. न्यूयॉर्क की गेंदबाजों की मुरीद पिच पर टीम इंडिया जैसे-तैसे 19 ओवर में 119 रन बनाकर सिमट गई. इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह ने कहर बरपाकर पाकिस्तान को 120 रन के चेज में छह रन से रोचक अंदाज में मात दी. जिससे पाकिस्तान की टीम अब वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज से बाहर होने की कगार पर आ गई है. पहले अमेरिका और फिर भारत से हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का दर्द बाहार आया और उन्होंने बड़ी बात कह डाली.

बाबर आजम ने क्या कहा ?


पाकिस्तान की हार के बाद उनके कप्तान बाबर आजम ने कहा,

मेरे हिसाब से उन्होंने 10 ओवर के बाद बेहतरीन गेंदबाजी की और चेज के दौरान पहले 10 ओवर में रन और गेंद बराबर करने के हिसाब से चल रहे थे. लेकिन लगातार विकेट गिरने से हम इसे हासिल नहीं कर सके. हमारा प्लान सिंपल था कि स्ट्राइक रोटेट करना है और पांह से छह रन ओवर में बनाने हैं लेकिन एक समय हमने बहुत अधिक डॉट गेंद खेली.

 

ज्यादा डॉट गेंद खेलने से हम पर दबाव बढ़ता गया और निचले क्रम के बल्लेबाजों से ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते हैं. हमने पावरप्ले में 40 से 45 रन का टारगेट बनाया था लेकिन ऐसा नहीं हो सका. पिच सही थी और गेंद अच्छे से आ रही थी. ड्रॉप इन पिच से आप ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते हैं. 
 

बुमराह ने बरपाया कहर 


वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए न्यूयॉर्क के मैदान में 119 रन बनाए. भारत के लिए सिर्फ ऋषभ पंत की इस पिच पर टिक कर खेल सके और उन्होंने पाकिस्तान के सामने 31 गेंदों में छह चौके से 42 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 44 गेंदों में एक चौके और एक छक्के से 31 रन बनाए. लेकिन उनके अलावा बाकी कोई भी बल्लेबाज भारत के सामने टिक नहीं सका. जिससे पाकिस्तान की टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर 113 रन ही बना सकी और भारत के लिए सबसे अधिक तीन विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए. जबकि दो विकेट हार्दिक पंड्या के नाम रहे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK : टीम इंडिया ने 119 रन में बांधा पाकिस्तान का बोरिया-बिस्तर, रोमांच-विवाद से भरपूर मैच में लगाया जीत का सत्ता

IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान मैच के लिए इस बंदूक से फैंस को बांटी गई टी-शर्ट, न्यूयॉर्क से सामने आया ये दिलचस्प Video

'बाबर आजम ने पाकिस्तान टीम का माहौल खराब कर रखा है', अफरीदी ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद बड़ा खुलासा करने का ठोका दावा