'इससे तेज गेंदबाजों का करियर खत्म हो जाता है', बुमराह की चोट पर पाकिस्तानी क्रिकेटर का चौंकाने वाला बयान

'इससे तेज गेंदबाजों का करियर खत्म हो जाता है', बुमराह की चोट पर पाकिस्तानी क्रिकेटर का चौंकाने वाला बयान

भारत (India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सितंबर 2022 से अब तक टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. बुमराह चोट के चलते क्रिकेट एक्शन से दूर हैं. बुमराह चोट के चलते लगातार टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं. और अब ये भी साफ हो चुका है कि बुमराह की वापसी में कई महीनों का समय लग सकता है. बुमराह की पीठ की चोट को लेकर कहा जा रहा है कि न्यूजीलैंड से उनकी सर्जरी हो चुकी है और वो अगले कुछ महीने पूरी तरह रिकवर करेंगे.

 

पीठ की चोट करियर खत्म कर देती है: आमिर


लेकिन इन सबके बीच अब पाकिस्तान के पूर्व पेसर मोहम्मद आमिर ने बड़ा बयान दे दिया है. एक मीडिया हाउस से खास बातचीत में आमिर ने कहा कि, पीठ और घुटने की चोट अक्सर खिलाड़ियों का करियर खत्म कर देती है. ऐसे में आमिर ने कहा कि, उन्हें उम्मीद है कि बुमराह के पास काफी ज्यादा क्रिकेट बचा है और वो दोबारा पूरी तरह फिट हो सकते हैं.

 

बुमराह को आराम देना चाहिए था: आमिर

 

आमिर ने कहा कि, मुझे लगता है कि बुमराह ने काफी समय तक लगातार क्रिकेट खेला और फिर आईपीएल में भी हिस्सा लिया. भारतीय टीम भी साल भर क्रिकेट खेलती है. ऐसे में बुमराह एक इंसान ही हैं. दिन के अंत में सभी का शरीर थकता है और सभी को आराम की जरूरत पड़ती है. मैं हमेशा कहता हूं कि पीठ और घुटने की चोट एक तेज गेंदबाज की दुश्मन है. और ये क्रिकेटरों का करियर खत्म कर देती है. मैं उम्मीद करता हूं कि वो मजबूत होंगे और अच्छे से रिकवर करेंगे.

 

बता दें कि जसप्रीत बुमराह के न होने से टीम इंडिया पहले जैसी नहीं है लेकिन मोहम्मद शमी और सिराज ने बुमराह की कमी नहीं खलने दी है. भारतीय टीम बिना बुमराह के वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलेगी जिसकी शुरुआत अक्टूबर नवंबर में होगी.

 

आमिर ने कहा कि, मुझे जिस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है वो मोहम्मद सिराज हैं. अगर आप सिराज के पहले का प्रदर्शन देंखेंगे तो उन्होंने हर फॉर्मेट में कमाल किया है. उनके साथ आपको 1-2 युवा खिलाड़ियों को तैयार करना होगा क्योंकि शमी ज्यादा समय तक सभी फॉर्मेट नहीं खेलेंगे. बता दें कि शमी को भारत की टी20 टीम से बाहर कर दिया गया था लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने सिराज के साथ कमाल किया और धांसू वापसी की.

 

ये भी पढ़ें:

'केएस भरत को करो ड्रॉप, WTC फाइनल के लिए इस विकेटकीपर को करो टीम में शामिल', फैंस को चुभ सकती है सुनील गावस्कर की ये बड़ी बात

न्यूजीलैंड ने IPL 2023 के लिए दी कुर्बानी, 7 खिलाड़ियों को जल्दी छोड़कर वनडे सीरीज दांव पर लगाई