शाकिब को अपने ही घर में कहा गया फ्रॉड, World Cup के बीच टीम छोड़कर गए कप्‍तान को देखते ही भीड़ ने खोया आपा, Video

शाकिब को अपने ही घर में कहा गया फ्रॉड, World Cup के बीच टीम छोड़कर गए कप्‍तान को देखते ही भीड़ ने खोया आपा, Video
शाकिब का विरोध

Story Highlights:

शाकिब के खिलाफ नारेबाजी

लगातार 4 हार से बांग्‍लादेश की हालत खराब

हार के बाद बांग्‍लादेश गए थे शाकिब

बांग्‍लादेश के कप्‍तान शाकिब अल हसन (Shakib al hasan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्‍हें अपने ही घर में फ्रॉड कहा जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि वायरल वीडियो उस समय का है, जब वर्ल्‍ड कप (World Cup) के बीच लगातार 4 हार के बाद टीम को छोड़कर वो स्‍वदेश गए थे और मीरपुर के एक मैदान से बाहर आने के बाद उनका विरोध हुआ. 


वायरल वीडियो में लोगों को उन्‍हें फ्रॉड कहते हुए सुना जा सकता है. मैदान के बाहर खड़े लोगों ने जैसे ही उन्‍हें देखा, उन्‍होंने अपना आपा खो दिया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. भीड़  ने शाकिब का कार में बैठना मुश्किल कर दिया था. शाकिब  बांग्‍लादेश क्रिकेट के पोस्‍टर बॉय है. वो कप्‍तान भी हैं और शायद पहली बार बांग्‍लादेश में ही उनका ऐसा विरोध देखा गया है.

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

5 मैचों में मिली सिर्फ एक जीत

 

अब बांग्‍लादेश की टीम शनिवार को नेदरलैंड्स से टकराएगी. टूर्नामेंट में उसका सफर लगभग खत्म हो गया है.  बांग्‍लादेश ने अफगानिस्‍तान को हराकर वर्ल्‍ड कप में अपना अभियान शुरू किया था, मगर इसके बाद उसे इंग्‍लैंड, न्‍यूजीलैंड, भारत और फिर साउथ अफ्रीका के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

World Cup 2023 के लिए लौटे बांग्‍लादेशी कप्‍तान शाकिब अल हसन , 4 हार के बाद टीम को छोड़कर चले गए थे घर

World cup 2023: 'हम बर्बाद हो गए, हमारे लिए सब खत्‍म हो गया', श्रीलंका के हाथों हार के बाद वर्ल्‍ड चैंपियन टीम के कोच ने पीटा सिर

भारतीय खिलाड़ी पैंट की जांच के बाद टीम से बाहर, भारत को लगा तगड़ा झटका