आईपीएल 2024 के शेड्यूल में बड़ा बदलाव हो गया है. जिससे दो मैच और चार टीमों पर असर पड़ा है. बीसीसीआई ने दो बड़े मैचों की तारीख बदल दी है. जिससे चार टीमें सीधे-सीधे प्रभावित हुई. मंगलवार को बोर्ड ने दोनों मैचों के नए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के मैच तय शेड्यूल के अनुसार नहीं खेले जाएंगे. केकेआर और राजस्थान का मुकाबला अब एक दिन पहले खेला जाएगा. वहीं गुजरात और दिल्ली का मुकाबला एक दिन देरी से खेला जाएगा.
लीग के इस सीजन में अजेय दो टीम राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर पहले ईडन गार्डंस में 17 अप्रैल को होनी थी, जो अब एक दिन पहले यानी 16 अप्रैल को होगी. राजस्थान की टीम अपने शुरुआती तीनों मैच जीतकर पॉइंट टेबल में टॉप पर है. जबकि श्रेयस अय्यर की कोलकाता ने भी अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीते है और वो दूसरे स्थान पर है. शेड्यूल बदलाव का असर सिर्फ राजस्थान और कोलकाता की टीम पर ही नहीं पड़ा है, बल्कि गुजरात और दिल्ली पर भी पड़ा है.
17 अप्रैल को गुजरात और दिल्ली की टक्कर
गुजरात और दिल्ली के बीच पहले मुकाबला 16 अप्रैल को अहमदाबाद में खेला जाना था, मगर केकेआर और राजस्थान के मैच का शेड्यूल बदलने के बाद अब गुजरात और दिल्ली के मैच को एक दिन बाद कर दिया गया है. यानी अब दोनों की टक्कर 17 अप्रैल को होगी. दरअसल 17 अप्रैल को रामनवमी है और उस वजह से मैच में सिक्योरिटी मुहैया करना मुश्किल था. बीसीसीआई और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल कोलकाता पुलिस के संपर्क में थी. जिसके बाद बोर्ड ने कोलकाता और राजस्थान के मुकाबले को एक दिन पहले कराने का फैसला लिया.
ये भी पढ़ें-