बड़ी खबर: 'रोहित शर्मा फिर बनेंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान', भारतीय क्रिकेटर का सनसनीखेज बयान, कहा-माहौल सही नहीं, सुनकर सहवाग हुए दंग, देखें Video

बड़ी खबर: 'रोहित शर्मा फिर बनेंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान', भारतीय क्रिकेटर का सनसनीखेज बयान, कहा-माहौल सही नहीं, सुनकर सहवाग हुए दंग, देखें Video
आईपीएल 2024 में मैच के दौरान हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा

Highlights:

IPL 2024, Hardik Pandya : हार्दिक की कप्तानी में लगातार 3 मैच हारी मुंबई

IPL 2024, Hardik Pandya : भारत के पूर्व खिलाड़ी ने रोहिर शर्मा के कप्तान बनने की रखी बात

IPL 2024, Hardik Pandya : आईपीएल 2024 सीजन हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के लिए अभी तक बेहद ही खराब रहा. नए कप्तान हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई को एक दो नहीं बल्कि तीनों मैचों में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद से अब फैंस ने जहां सोशल मीडिया पर हार्दिक पंड्या को मुंबई की कप्तानी से हटाने की बड़ी मांग रख डाली. इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर मनोज वितारी ने भी बड़ा बयान देते हुए कहा कि रोहित शर्मा फिर से मुंबई इंडियंस के कप्तान बनने वाले हैं.


मनोज तिवारी ने क्या कहा ?

 

राजस्थान रॉयल्स से 6 विकेट की हार के बाद मुंबई इंडियंस के खेमे में हलचल का दौर जारी है. इस दौरान क्रिकबज से बातचीत में वीरेन्द्र सहवाग संग शो में शामिल मनोज तिवारी ने कहा,

 

मेरे ख्याल से हार्दिक पंड्या दबाव में हैं शायद इसलिए हार्दिक पंड्या ने मुंबई के लिए राजस्थान के सामने गेंदबाजी नहीं की. जबकि इससे पहले मैचों में वह करते आए और जब शुरुआत में गेंद स्विंग हो रही थी. उस समय उन्हें गेंदबाजी करनी चाहिए थी. लेकिन दबाव के चलते उन्होंने नहीं की.

 

मनोव तिवारी ने आगे कहा,

 

मुझे ऐसा एहसास हो रहा है कि ये ब्रेक (रविवार तक) के दौरान मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी बड़ा फैसला करते हुए रोहित शर्मा को फिर से कप्तान बना सकती है. क्योंकि जितना भी मैं फ्रेंचाइजी क्रिकेट या फिर उनके मालिकों को मैं समझता हूं तो उन्हें फैसला लेने में हिचकिचाहट नहीं होती है. मुंबई की टीम अभी तक एक भी अंक हासिल नहीं कर सकी है और हार्दिक ने बहुत ही साधाराण कप्तानी की है. वह अपने गेंदबाजों का सही से इस्तेमाल नहीं कर सके हैं. हैदराबाद के सामने जब काफी रन पड़ रहे थे. तब उन्होंने गेंदबाजी जारी रखी. इसके अलावा टीम के बेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 13वें ओवर में लाए तो हार्दिक कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं. इसलिए ये एक बड़ा कॉल लिया जा सकता है और माहौल भी सही नजर नहीं आ रहा है.

 

 

 

सहवाग भी हुए हैरान!


बंगाल से आने वाले मनोज तिवारी जब कप्तानी बदलने वाली बात कह रहे थे तो बगल में बैठे वीरेन्द्र सहवाग भी दंग नजर आए. अब देखना होगा कि शुरुआती तीन मैच हारने के बाद रविवार यानि सात अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के सामने अपने घर में मुंबई की टीम जीत का खाता खोल पाती है या नहीं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024, Orange Cap : विराट कोहली और रियान पराग ने 3 मैच में बनाए बराबर रन, फिर भी राजस्थान के बैटर को क्यों मिली ऑरेंज कैप? जानें ये बड़ा कारण

MI vs RR : 'हार्दिक पंड्या को छोड़ देनी चाहिए कप्तानी', मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी हार के बाद फैंस ने उठाई बड़ी मांग, सोशल मीडिया पर किया हंगामा

MI vs RR : हार्दिक पंड्या को टीम के इस खिलाड़ी से मिला सबसे बड़ा धोखा, राजस्थान के खिलाफ मैच में खुल गई पोल