साउथ अफ्रीका के पूर्व पेसर डेल स्टेन ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा को चेतावनी दी है. स्टेन ने अफगानिस्तान मुकाबले से पहले दोनों ओपनर्स को ये चेतावनी दी. स्टेन ने कहा कि दोनों को अफगानी पेसर फजलहक फारूकी से बचकर रहना होगा. रोहित शर्मा ने तीन मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक बनाया जबकि विराट कोहली पिछले तीन मैचों में फ्लॉप रहे हैं और 10 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं. ऐसे में ओपनिंग के लिहाज से टीम इंडिया के लिए फिलहाल कुछ अच्छा नहीं चल रहा है.
विराट- रोहित को चेतावनी
आईपीएल 2024 में विराट कोहली धांसू फॉर्म में थे और ऑरेंज कैप अपने नाम की थी.ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उनसे टी20 वर्ल्ड कप में ओपन करने के लिए कहा लेकिन अब तक वो फेल रहे हैं. ऐसे में स्टेन ने कहा कि फारूकी विराट और रोहित के लिए खतरा है. अफगानी पेसर धांसू फॉर्म में हैं.
बता दें कि स्टेन ने फारूकी के खतरे के बारे में तो बताया लेकिन स्टेन ने न तो रोहित और न ही विराट का टूर्नामेंट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों की सूची में नाम लिया. बल्कि उन्होंने बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव और गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का नाम लिया. स्टेन ने कहा कि अगर टीम इंडिया की गेंदबाजी की बात करें तो बुमराह खतरनाक हैं और तीनों ही फॉर्मेट में ये गेंदबाज छाया हुआ है. वहीं बल्लेबाजी में मेरे नजरिए से सूर्यकुमार यादव का जवाब नहीं है. बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर 8 का मुकाबला बारबाडोस में होगा. इसके बाद 22 जून को टीम बांग्लादेश से टकराएगी और फिर सबसे बड़ा मुकाबला टीम का 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा.
ये भी पढ़ें :-