इंग्लैंड के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup) बेहद स्पेशल होने जा रहा है क्योंकि टीम में बेन स्टोक्स की वापसी हो रही है. ये वही खिलाड़ी है जिसने इंग्लैंड को साल 2019 में चैंपियन बनाया था. लेकिन इन सबके बीच अब बेन स्टोक्स ने अपनी वापसी और जोस बटलर के साथ बातचीत को लेकर अहम खुलासा किया है. बेन स्टोक्स ने साफ कहा है कि, वो सिर्फ एक शर्त पर इस वर्ल्ड कप में वापसी कर रहे हैं कि वो गेंदबाजी नहीं करेंगे. और उन्होंने जोस बटलर से भी इस मामले में बात की है.
इंग्लैंड का है पहला मुकाबला
स्टोक्स वनडे क्रिकेट में 14 महीने बाद वापसी करेंगे. उन्होंने जुलाई 2022 में ही इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. घुटने में दर्द के चलते उन्हें ये फैसला लेना पड़ा था. लेकिन 16 अगस्त 2023 को उन्होंने अपना फैसला पलट दिया. बता दें कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच फिलहाल सीरीज खेली जा रही है. जबकि इन दो टीमों के बीच ही वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा.
गेंदबाजी नहीं करेंगे स्टोक्स
4 साल पहले स्टोक्स ने अपनी टीम के लिए जो किया था वो हमेशा के लिए इतिहास में दर्ज हो गया. ऐसे में कोई नहीं चाहता कि वो इस वर्ल्ड कप में टीम से बाहर रहें. स्टोक्स ने बीबीसी स्पोर्ट के साथ खास बातचीत में कहा कि, उनपर वापसी करने का कोई दबाव नहीं था. इंग्लैंड के कप्तान ने उनसे पूछा था और उन्होंने कहा था कि वो एक बैटर के रूप में खेलेंगे.
स्टोक्स ने आगे कहा कि, वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलना बड़ी बात है. वहीं वर्ल्ड चैंपियंस के रूप में जाना और खिताब को फिर से हासिल करना मेरे लिए काफी अहम है. मैंने जोस से साफ कहा था कि, अगर तुम मुझे वापसी करवाओगे तो मैं गेंदबाजी नहीं करूंगा. मुझे अपने शरीर के बारे में पता है कि, मैं क्या कर सकता हूं और क्या नहीं. मुझे काफी अच्छा लगा कि मेरे कहने पर बटलर ने ज्यादा समय लगाया और वो बैटर के तौर पर मुझे मौका दे रहे हैं.
ये भी पढ़े:
SA vs AUS : ऑस्ट्रेलिया को Playing 'XI' से बाहर बैठे खिलाड़ी ने दिलाई जीत, 113 रन पर गिराए 7 विकेट, फिर भी 223 रनों के चेज में हारी साउथ अफ्रीका
World Cup 2023 : शोएब अख्तर का टीम इंडिया पर निशाना, कहा- 'दो साल से सही प्लेइंग 'XI' तक नहीं चुना पा रहा भारत'