भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बीच में प्रदूषित हवा एक बड़ा मुद्दा बन गई है. जिसके चलते बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाया और दिल्ली व मुंबई में होने वाले मैच के बाद आतिशबाजी पर रोक लगा डाली. जबकि इसी दौरान इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) वर्ल्ड कप में प्रैक्टिस के दौरान इनहेलर लेते पाए गए. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुई. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 नवंबर को होने वाले मैच से पहले बेन स्टोक्स ने इनहेलर लेने के पीछे की बड़ी वजह बता डाली है.
इनहेलर लेने और क्या बोले बेन स्टोक्स ?
बेन स्टोक्स को बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले अभ्यास के दौरान इनहेलर का इस्तेमाल करते देखा गया था. जिसके बारे में स्टोक्स से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से ठंड के मौसम में इनहेलर का इस्तेमाल करता आया हूं. लेकिन यहां इतनी ज्यादा ठंड नहीं है. भारत में कई बार ऐसा होता है कि किसी अन्य शहर में जाते हैं तो वहां की हवा थोड़ी अलग होती है.
स्टोक्स ने आगे कहा कि बेंगलुरु में हमें थोड़ा ताजगी का एहसास हुआ और इनहेलर के इस्तेमाल के बाद मुझे दौड़ने में आसानी हो रही थी. यही कारण था कि मैंने उसका इस्तेमाल किया.
घुटने का ऑपरेशन करवाएंगे स्टोक्स
बता दें कि इंग्लैंड के स्टारऑलराउंडर बेन स्टोक्स पिछले 18 महीने से घुटने की समस्या से भी जूझ रहे हैं. इस पर उन्होंने आगे कहा कि वर्ल्ड कप के बाद मैं सर्जरी कराने वाला हूं और भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ठीक हो जाऊंगा. जब भी घुटने के बारे में मीटिंग होती है तो मेरे साथ एक डॉक्टर और फिजियों भी वहां पर होते हैं. वह सभी बात करें हैं और मैं शांत रहता हूं. भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है.
ये भी पढ़ें :-