टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी खबर, दो बार एक ओवर में 5-5 छक्के लगाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज की टीम इंडिया में हो सकती है सप्राइज एंट्री

टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी खबर, दो बार एक ओवर में 5-5 छक्के लगाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज की टीम इंडिया में हो सकती है सप्राइज एंट्री
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते टीम इंडिया के खिलाड़ी शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर

Highlights:

Shivam Dube: शिवम दुबे आईपीएल मे धांसू फॉर्म में हैं

Shivam Dube: शिवम दुबे ने अब तक 350 रन बना लिए हैं

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन अपने पूरे रंग में है लेकिन इस बीच जिस एक चीज की सबसे ज्यादा चर्चा है वो है टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान. भारतीय टीम का ऐलान जल्द हो सकता है. रिपोर्ट के अनुसार 1 मई को टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है. ऐसे में आईपीएल में हर खिलाड़ी धांसू प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी एंट्री पर मुहर लगाना चाहता था. इस बीच जिस एक खिलाड़ी को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम दुबे हैं.

 

टीम इंडिया को एक स्टार ऑलराउंडर की जरूरत है. हार्दिक पंड्या इस रोल में फिट बैठते हैं और उनका चयन लगभग तय है. लेकिन आईपीएल में उनका प्रदर्शन अब तक वैसा नहीं देखा गया है जिसके लिए वो जाने जाते हैं. पंड्या बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं. इसके अलावा वो कप्तानी भी सही ढंग से नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में अब सारा दारोमदार शिवम दुबे पर है. सेलेक्टर्स दुबे को लेकर लगातार बात कर रहे हैं. ये बल्लेबाज भले ही चेन्नई के लिए गेंदबाजी नहीं कर रहा है लेकिन बल्लेबाजी में दुबे ने अब तक जो प्रदर्शन किया है. उसे देख फैंस और एक्सपर्ट यही कह रहे हैं कि इस खिलाड़ी का चयन हर हाल में टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप टीम में होना चाहिए.

 

अफगानिस्तान सीरीज में रहे थे मैन ऑफ द सीरीज


शिवम दुबे को जब से टीम इंडिया में मौका मिला है इस बल्लेबाज ने पीछे मुड़कर नहीं देख है. शिवम दुबे ने अपने बल्ले का जलवा अफगानिस्तान सीरीज के दौरान दिखाया था जब उन्होंने मोहाली के मैदान पर 40 गेंद पर 60 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने अगले मैच में 32 गेंद पर 63 रन ठोके थे. पूरी सीरीज में इस बल्लेबाज ने 124 रन बनाए थे और मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता था.

 

IPL में लगातार बना रहे हैं रन


आईपीएल 2024 की जब से शुरुआत हुई है शिवम दुबे धांसू फॉर्म में हैं. इस बल्लेबाज ने पहले मैच से लेकर अब तक चेन्नई के लिए लगातार रन बनाए हैं. दुबे ने अब धोनी का भरोसा पूरी तरह जीत लिया है. दुबे ने पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ 28 गेंद पर नाबाद 34 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरे मैच में इस बल्लेबाज ने 23 गेंद पर 51 रन ठोके थे. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तीसरे मैच में दुबे ने 17 गेंद पर 18 रन बनाए थे. हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में दुबे ने फिर कमाल किया और 24 गेंद पर तूफानी 45 रन ठोक दिए.

 

इसके बाद आगे के मैचों की बात करें तो कोलकाता के खिलाफ 18 गेंद पर 28 रन, मुंबई इंडियंस के खिलाफ 38 गेंद पर 66 रन, लखनऊ के खिलाफ दुबे फेल रहे थे और 3 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन लखनऊ के खिलाफ दुबे ने 27 गेंद पर 66 और हैदराबाद के खिलाफ आखिरी मैच में 20 गेंद पर 39 रन बटोरे.

 

आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शिवम दुबे 8वें नंबर पर हैं. दुबे ने 9 मैचों में 58.33 की औसत के साथ कुल 350 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 172.41 की रही है. वहीं दुबे का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 66 रन है. दुबे अब तक 3 अर्धशतक ठोक चुके हैं.

 

दो बार लगा चुके हैं एक ओवर में 5 छक्के

 

बता दें कि शिवम दुबे एक ओवर में 5 छक्के लगाने का भी कारनामा कर चुके हैं. दुबे ने बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में एक ओवर में 5 छक्के लगाए थे. इसके अलावा मुंबई टी20 लीग मैच के दौरान दुबे ने प्रवीण तांबे के खिलाफ एक ओवर में 5 छक्के लगाए थे. ऐसे में दुबे दो बार एक ही ओवर में 5 छक्के लगाने का कारनामा कर चुके हैं. 

 

ये भी पढ़ें-

IPL 2024 Purple and Orange Cap : विराट कोहली 500 रन के साथ ऑरेंज कैप में नंबर वन, पथिराना की पर्पल कैप की रेस में एंट्री

IPL Backstage: सोनी से लेकर स्टार स्पोर्टस तक, 16 साल में 3 बार बदले मीडिया राइट्स, 8200 करोड़ से अब 48 हजार करोड़ तक पहुंची कीमत

IPL 2024: 'विराट कोहली का खौफ गेंदबाजों में खत्‍म हो गया, उन्‍हें फिर डर पैदा करना होगा', RCB के स्‍टार पर सहवाग का बड़ा बयान