4 साल पहले बिहार की टीम ने प्रीमियर क्लास टूर्नामेंट में एंट्री की थी. बिहार के लिए ये पल 18 साल बाद आया था. लेकिन बुधवार को मोइन उल हक स्टेडियम में एक बार फिर टीम प्लेट ग्रुप फाइनल जीतकर ये कारनामा करना चाहेगी. इसके पीछे जिस खिलाड़ी का सबसे बड़ा योगदान रहा उनका नाम सकिबुल गनी है. रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप फॉर्मेट में बिहार की टीम के पास पहली बार फाइनल जीत एलीट ग्रुप में जाने का मौका है. लेकिन टीम के सामने मणिपुर है. ये टीम भी इतिहास बना सकती है.
बिहार की टीम मजबूत स्थिति में
बिहार ने फिलहाल 4 विकेट के नकुसान पर कुल 392 रन बना लिए हैं. इसमें सबसे बड़ा योगदान सकिबुल गनी और बिपिन सौरभ का रहा. बिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ तरीके से रन बनाने शुरू कर दिए. बिहार की तरफ से डेब्यू मैच में 341 रन ठोकने वाले सकिबुल गनी ने नाबाद 191 रन की पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
बिहार की टीम के एक समय 3 विकेट सिर्फ 55 रन पर ही गिर गए थे. पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आए सकिबुल ने बिपिन सौरभ के साथ पांचवें विकेट के लिए 286 रन की साझेदारी की. सकिबुल ने कमाल की बल्लेबाजी की और अपनी पारी में 27 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं बिपिन ने 12 चौके और 5 छक्के लगाकर 117 रन ठोक डाले.