भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच दिल्ली में चल रहे दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया ने भारत की आधी टीम को 125 रन पर सिमटा दिया. लेकिन इसके बाद आर अश्विन और अक्षर पटेल की जोड़ी ने कंगारुओं को खूब तंग किया. हालांकि इस बीच ऑस्ट्रेलिया से वो चूक हुई जो कोई टीम करना नहीं चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय पारी के दौरान 25 ओवरों में ही अपने सभी तीन रिव्यू गंवा दिए. दो ओवरों के भीतर ही ऑस्ट्रेलिया ने अपने रिव्यू गंवा दिए. जबकि कमिंस ने दूसरे दिन के मॉर्निंग सेशन में तीसरा रिव्यू गंवा दिया.
कमिंस ने हुई चूक
मैथ्यू कुहनेमैन और कप्तान पैट कमिंस ने केएल राहुल की बल्लेबाजी के दौरान दो रिव्यू बर्बाद किए. वहीं नाथन लायन ने श्रेयस अय्यर के दौरान तीसरा रिव्यू बर्बाद किया. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन की शानदार गेंदबाजी का नतीजा ये रहा कि, भारत ने 88 के कुल पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे. केएल राहुल एक बार फिर बुरी तरह फ्लॉप रह गए. वहीं चेतेश्वर पुजारा के लिए उनका 100वां टेस्ट बेहद खराब रहा. पुजारा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
केएल राहुल हुए फिर फ्लॉप
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे थे लेकिन वो 32 रन बनाकर चलते बने. भारत की पहली पारी 262 रन पर ढेर हो गई. स्पिनर नाथन लायन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. इसके अलावा डेब्यू करने वाले मैथ्यू कुहनेमैन ने 2, टॉप मर्फी ने 2 और पैट कमिंस को 1 विकेट मिला.
केएल राहुल का फ्लॉप होना अब लगातार सवाल खड़े कर रहा है. राहुल के एक बार फिर फ्लॉप होने के बाद अब ये सवाल उठने लगा है कि क्या शुभमन गिल को तीसरे टेस्ट में लाना चाहिए.
ये भी पढ़ें:
IND vs AUS : 9 हजार किमी दूर से आया 'नौसिखिया' कोहली का बना 'काल', विकेट लेकर मचा डाला बवाल, देखें Video
IND VS AUS : 47 टेस्ट पारी से बेदम केएल राहुल, 5 बार जीरो पर हुए आउट, अब सबसे खराब रिकॉर्ड किया अपने नाम तो फैंस ने लगाई लताड़