ब्रायन लारा ने वेस्ट इंडीज के इस बल्लेबाज को बताया सचिन तेंदुलकर से भी बेहतर, बोले- 'वह उस टैलेंट के आसपास भी नहीं'

ब्रायन लारा ने वेस्ट इंडीज के इस बल्लेबाज को बताया सचिन तेंदुलकर से भी बेहतर, बोले- 'वह उस टैलेंट के आसपास भी नहीं'
सचिन तेंदुलकर और ब्रयान लारा

Story Highlights:

ब्रायन लारा ने अपनी किताब में किया बड़ा दावा

ब्रायन लारा ने कार्ल हूपर को बताया सचिन तेंदुलकर से बेहतर

सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं. सचिन तेंदुलकर को तो इस खेल का भगवान कहा जाता है. लेकिन वेस्ट इंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा का इस मामले में कुछ और ही मानना है. उन्होंने अपनी किताब 'द इंग्लैंड क्रोनिकल्स' में वेस्ट इंडीज के एक पूर्व कप्तान कार्ल हूपर को न सिर्फ सचिन तेंदुलकर बल्कि खुद से भी बेहतर बल्लेबाज बताया है. लारा का मानना है कि जो टैलेंट कार्ल हूपर के पास था सचिन और वह उसके आसपास भी नहीं हैं.

तेंदुलकर से बेहतर कार्ल हूपर

 

वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने अपनी बुक 'द इंग्लैंड क्रोनिकल्स' में कार्ल हूपर के टैलेंट को सचिन और उनसे भी बेहतर बताया. कार्ल हूपर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं. उनकी तारीफ करते हुए लारा ने अपनी किताब में लिखा,

 

ये भी पढ़ें:

'RCB की टीम सिर्फ विराट कोहली और बड़े खिलाड़ियों के बारे में है, इसलिए वो ट्रॉफी नहीं जीत पाए', पार्थिव पटेल का धमाकेदार बयान

विराट कोहली हमारे खिलाड़ियों को गाली दे रहे थे, गंभीर-नवीन उल हक के साथ पंगे पर LSG के दिग्गज खिलाड़ी का चौंकाने वाला खुलासा

अमित मिश्रा ने केएल राहुल की IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी पर कही तीखी बात, बोले- कप्तान वह होना चाहिए जो…