सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं. सचिन तेंदुलकर को तो इस खेल का भगवान कहा जाता है. लेकिन वेस्ट इंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा का इस मामले में कुछ और ही मानना है. उन्होंने अपनी किताब 'द इंग्लैंड क्रोनिकल्स' में वेस्ट इंडीज के एक पूर्व कप्तान कार्ल हूपर को न सिर्फ सचिन तेंदुलकर बल्कि खुद से भी बेहतर बल्लेबाज बताया है. लारा का मानना है कि जो टैलेंट कार्ल हूपर के पास था सचिन और वह उसके आसपास भी नहीं हैं.
तेंदुलकर से बेहतर कार्ल हूपर
वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने अपनी बुक 'द इंग्लैंड क्रोनिकल्स' में कार्ल हूपर के टैलेंट को सचिन और उनसे भी बेहतर बताया. कार्ल हूपर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं. उनकी तारीफ करते हुए लारा ने अपनी किताब में लिखा,
ये भी पढ़ें: