IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स का जवाब नहीं! 9 साल और 22 मैच, केवल एक टीम से घर में हारी है धोनी की सेना

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स का जवाब नहीं! 9 साल और 22 मैच,  केवल एक टीम से घर में हारी है धोनी की सेना

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल 2023 में अपनी पहली जीत दर्ज की. उसने लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रन से हराया. चेन्नई सुपर किंग्स ने यह जीत अपने घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में दर्ज की. आईपीएल 2019 के बाद पहली बार यानी चार साल बाद चेन्नई घर में खेल रही थी और उसने जीत के साथ वापसी की. आईपीएल टीमों में सीएसके उन टीमों में आती है जिसे घर में हराना टेढ़ी खीर है. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली टीम के घरेलू रिकॉर्ड को इस बात से समझा जा सकता है कि साल 2014 से लेकर अभी तक वह चेन्नई में केवल एक ही टीम से हारी है. इस दौरान उसने 22 मुकाबले खेले हैं और तीन गंवाए हैं. तीनों हार एक ही टीम मुंबई इंडियंस के हाथों मिली है. बाकी सब टीमों को चेपॉक में शिकस्त मिली है.

 

आईपीएल 2014 में चेन्नई को अपने घर में कोई मैच खेलने को नहीं मिला. तब देश में आम चुनाव थे ऐसे में आधा टूर्नामेंट यूएई में हुआ. बाकी मैच जब भारत में खेले गए तब चेन्नई ने कटक और रांची में घरेलू मुकाबले खेले. ऐसा तमिलनाडु सरकार के साथ तकरार के चलते हुआ. उस साल चेन्नई फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी. आईपीएल 2015 में सीएसके को घर में खेलने का मौका मिला और तब उसे यहां पर इकलौती हार मुंबई से मिली थी. सीएसके ने फाइनल खेला था. फिर 2016 और 2017 में प्रतिबंध के चलते यह टीम आईपीएल में खेल नहीं पाई. 2018 में उसकी वापसी हुई. मगर कुछेक मैच ही चेन्नई में खेले और उसे पुणे को अपना घर बनाना पड़ा. इस सीजन में चेन्नई आईपीएल विजेता बनी.

 

2019 में सीएसके ने घर में खेले पूरे मैच


2019 में सीएसके ने अपने सभी घरेलू मैच चेन्नई में खेले और केवल दो में उसे हार मिली. दोनों बार मुंबई ने ही उसे हराया. पहली बार लीग स्टेज में तो दूसरी बार पहले क्वालिफायर में चेन्नई को मुंबई के हाथों शिकस्त मिली. इस सीजन में मुंबई ने आईपीएल जीता और फाइनल में सीएसके को ही हराया था. 2020 में आईपीएल पूरी तरह यूएई में आयोजित हुआ. 2021 में आधा टूर्नामेंट भारत में हुआ लेकिन चुनिंदा मैदानों पर ही मैच हुए. बाद में कोरोना मामले आने पर टूर्नामेंट को यूएई में पूरा कराया गया. 2022 में आईपीएल भारत लौट आया मगर सभी मैच महाराष्ट्र में कराए गए. ऐसे में चेन्नई अपने घर से दूर ही रही.

 

क्या 2023 में चेपॉक में अजेय रहेगी चेन्नई


अब 2023 में फिर से आईपीएल पुराने फॉर्मेट में ही हो रहा है जहां मैच होम और अवे फॉर्मेट में खेले जा रहे हैं. ऐसे में चेन्नई को चेपॉक में सात मैच खेलने को मिलेंगे और इनमें से एक वह खेल चुकी है. अब छह मैच बाकी है. जिस तरह से उसने इस मैदान को अभेद्य दुर्ग बनाया है उस लिहाज से लग रहा है कि चेपॉक में यलो आर्मी को हराना जमीन-आसमान एक करने जैसा होगा.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2023: आरसीबी का स्टार बल्लेबाज टूर्नामेंट से बाहर, भारी पड़ी एड़ी की चोट

IPL 2023 : चेन्नई की जीत के बाद धोनी ने 15000 किलोमीटर दूर बैठी इस खिलाड़ी की मां को किया याद, देखें Video
IPL 2023:KKR में शाकिब अल हसन को कौन कर सकता है रिप्लेस, ये तीन नाम आए सामने
IPL 2023: दबाव में इस गेंदबाज पर आंख बंद कर भरोसा करते हैं धोनी, CSK की जीत के बाद डिविलियर्स का खुलासा