553 छक्के जड़ने वाले क्रिस गेल सहित इरफान पठान की मैदान में वापसी, जानें किस लीग में कबसे दिखाएंगे जलवा

553 छक्के जड़ने वाले क्रिस गेल सहित इरफान पठान की मैदान में वापसी, जानें किस लीग में कबसे दिखाएंगे जलवा

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) के फैंस के लिए एक खुशखबरी आई है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) मिलाकर कुल 553 छक्के जड़ने वाले गेल अब जल्द ही एक टी20 लीग में बल्ले से कहर बरपाते नजर आएंगे. इसकी पुष्टि कर दी गई है. लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के साल 2023 सीजन में क्रिस गेल सहित भारत के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर इरफ़ान पठान, इंग्लैंड के पूर्व धाकड़ स्पिनर मोंटी पनेसर, श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी दिलहारा फर्नांडो और अफगानिस्तान के अशगर अफगान भी खेलते हुए नजर आएंगे.

फरवरी में होगा आगाज 
लीजेंड्स क्रिकेट लीग में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके दिग्गज खिलाड़ी भाग लेते हैं. इस बार साल 2023 के सीजन की शुरुआत 27 फरवरी से होगी. जबकि अंतिम मैच आठ मार्च को खेला जाएगा. इस सीजन के लिए क्रिस गेल सहित इन सभी खिलाड़ियों ने खेलने पर सहमित जता डाली है.

पिछला सीजन रोमांचक रहा था 
लीजेंड्स क्रिकेट लीग के साल 2023 सीजन में खेलने को लेकर सहमित जताते हुए गेल ने कहा, "पिछला सीजन भारत में काफी रोमांचक रहा था. हमने मैचों के दौरान शानदार खेल के साथ काफी मस्ती मजाक भी किया था. इस तरह हम भारत के जैसा जादू ही कतर में भी बिखेरना चाहेंगे."

 

वहीं लीग के सह संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने अंत में कहा, "कतर के दोहा शहर में एलएलसी का आगाज होना एक फेस्टिवल की तरह होगा. इसी शहर में हाल ही में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन हुआ था. इन खिलाड़ियों को जोड़ना सिर्फ एक संकेत है कि हम कितने बड़े स्तर पर लीग के तीसरे सीजन को ग्लोबल इवेंट बनाने का प्रयास कर रहे हैं. इसके अलावा अन्य भी कई क्रिकेट खेलने वाले देशों के दिग्गज खिलाड़ियों को लीग में लाने की कोशिश जारी है."