टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर है. इस टूर्नामेंट की एक फाइनलिस्ट टीम तय हो गई है. साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई. वहीं दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच गयाना में खेला जाएगा. इससे पहले क्रिकेट की दुनिया से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई. इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस सिल्वरवुड ने श्रीलंकाई टीम के हेड कोच का पद छोड़ दिया है. उन्होंने हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया है.
इस बड़े फैसले के पीछे सिल्वरवुड ने निजी कारणों का हवाल दिया है. सिल्वरवुड ने श्रीलंका टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज से बाहर होने के कुछ दिन ये फैसला बाद लिया. श्रीलंका क्रिकेट ने बयान जारी करके सिल्वरवुड के इस्तीफे की जानकारी दी. श्रीलंका क्रिकेट की प्रेस रिलीज में सिल्वरवुड के हवाले से कहा-
इंटरनेशनल कोच बनने का मतलब है कि जिनसे आप प्यार करते हैं, उनसे लंबे समय के लिए दूर हो जाना. अपने परिवार के साथ लंबी बातचीत के बाद मुझे ये लगा कि मेरे लिए ये अब घर लौटने और उनके साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताने का समय है.
मैं प्लेयर्स, कोच, स्टाफ और मैनेजमेंट का श्रीलंका में मेरे कार्यकाल के दौरान सपोर्ट देने के लिए शुक्रिया. आपके सपोर्ट के बिना कोई कोई भी सफलता संभव नहीं होती. श्रीलंका क्रिकेट का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है और मैं यहां से काफी यादें लेकर जा रहा हूं.
श्रीलंका का सिल्वरवुड के कार्यकाल में प्रदर्शन
क्रिस सिल्वरवुड के कार्यकाल में श्रीलंका ने साल 2022 में टी20 एशिया कप जीता था और पिछले साल 50 ओवर के एशिया कप के फाइनल में पहुंची थी. इसके अलावा टीम ने घर पर और विदेशी जमीं पर कई बाइलेटरल सीरीज जीती. सिल्वरवुड से ठीक एक दिन पहले पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने ने तत्काल प्रभाव से सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने साल 2022 में इस पद को संभाला था. सिल्वरवुड को भी साल 2022 में ही हेड कोच नियुक्त किया गया था.
ये भी पढ़ें :-
IND vs ENG मैच से पहले माइकल वॉन ने आईसीसी पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- भारत के लिए पूरा टूर्नामेंट…