वर्ल्ड कप 2023 की जब से शुरुआत हुई है तब से लगातार विवाद सामने आ रहे हैं. इसमें ज्यादातर पाकिस्तान शामिल रहा है. लेकिन इन सबके बीच एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का नाम विवादों में हैं. रिजवान पर भारत में कानूनी तौर पर केस दर्ज हुआ है. केस दर्ज करने वाले इस मामले ने क्रिकेट की दुनिया को हिलाकर रख दिया है. शिकायत की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. और ये सबकुछ भारत के एक एडवोकेट विनीत जिंदल ने किया है.
विनीत जिंदल ने मोहम्मद रिजवान पर भारत में क्रिकेट मैच के दौरान पिच पर नमाज पढ़ने के लिए केस ठोका है. ये तब हुआ था जब पाकिस्तान का मुकाबला नीदरलैंड्स की टीम से था. रिजवान ने उस दौरान नमाज अदा किया जब हाफटाइम ब्रेक चल रहा था और दोनों टीमें अपनी अपनी प्लानिंग कर रही थी. इस दौरान पूरे स्टेडियम ने रिजवान को नमाज पढ़ते देखा. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब रिजवान ने क्रिकेट के मैदान इस तरह से किया है.
भारत के खिलाफ भी एक टी20 मैच के दौरान बीच मैदान पर बैठकर रिजवान ने नमाज अदा की थी. रिजवान को ऐसा करता देख भारतीय फैंस काफी नाराज हुए थे और उन्होंने सीधे कहा था कि, अगर आपको अपना धर्म दिखाना है या नमाज अदा करना है तो आप ये कमरे के भीतर भी कर सकते हैं. एक खेल को खेल की तरह खेलें तो ज्यादा अच्छा है. लेकिन रिजवान इसके बाद भी नहीं सुधरे और वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने फिर एक बार ऐसा कर दिया है.
बता दें कि रिजवान सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर ही नहीं बल्कि हाल ही में उन्हें इस साल अमेरिका में भी लोगों के बीच नमाज पढ़ते देखा गया था. इस दौरान भी फैंस ने रिजवान को काफी ज्यादा ट्रोल किया था. लेकिन इन सबके बीच विनीत जिंदल ने अब रिजवान को लेकर शिकायत की है जिसकी कॉपी बीसीसीआई और पीसीब तक पहुंच चुकी है. विनीत ने आईसीसी को शिकायत की है.
रिजवान ने गाजा को लेकर किया था ट्वीट
इससे पहले पाकिस्तान के रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद बड़ा बयान दिया था. श्रीलंका के खिलाफ मैच में रिजवान ने शतक जड़ा था. उन्होंने नाबाद 131 रन की पारी खेली थी. इस पारी के बाद रिजवान ने ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा, यह जीत गाजा में हमारे भाइयों और बहनों के लिए था. जीत में योगदान देकर खुश हूं. इसे आसान बनाने के लिए पूरी टीम और विशेष रूप से अब्दुल्ला शफीक और हसन अली को श्रेय. अद्भुत स्वागत और समर्थन के लिए हैदराबाद के लोगों का बेहद आभारी हूं.
ये भी पढ़ें :-