GT vs CSK : शुभमन गिल और साई सुदर्शन की तूफानी शतकीय पारियों के दम पर गुजरात टाइटंस ने 10 मई को आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स को 35 रनों से हराया. हार के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए प्लेऑफ़ में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है. चेन्नई के पास अभी 12 मैचों में 12 अंक हैं और गुजरात के खिलाफ मिली हार से चेन्नई को भारी नुकसान हुआ है. इस तरह गुजरात से हार के बाद चेन्नई के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने गिल और सुदर्शन की बल्लेबाजी को हार की वजह बताई.
गिल और सुदर्शन पर क्या बोले फ्लेमिंग ?
चेन्नई के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने हार के बाद कहा,
गिल और सुदर्शन की पारियां शानदार थी. उन्होंने पहली ही गेंद से हम पर दबाव डाला और हमारी रणनीति को नाकाम कर दिया. मैच में पिछड़ने के बाद हमने वापसी की कोशिश की और आखिरी ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की और रनों पर नियंत्रण लगाने की कोशिश की.
स्टीफन फ्लेमिंग ने आगे कहा,
हमें अपने कुछ खिलाड़ियों की कमी खली. जो खिलाड़ी गुजरात के खिलाफ मैच खेल रहे थे, उन्होंने पिछले मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया था, जिससे हमारा मनोबल ऊंचा था. कई बार आप सब कुछ ठीक कर रहे होते हैं, लेकिन विपक्षी टीम के बल्लेबाज आप पर दबाव बना देते हैं. इस मैच में ऐसा ही हुआ.
चेन्नई को जीतने होंगे अपने दोनों मैच
चेन्नई के पास 12 मैचों में 12 अंक हैं और वो अंकतालिका में फिलहाल चौथे स्थान पर है. प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए उसे अपने बाकी 2 मैचों में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. उसके अंतिम दो मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से है. एक भी हार उनके खिताब बचाने के मंसूबों पर पानी फेर सकती है.
ये भी पढ़ें :-