IPL 2024: एमएस धोनी ऐसा करने वाले बने इतिहास के पहले खिलाड़ी, CSK के पूर्व कप्‍तान के नाम एक और बड़ी उपलब्धि

IPL 2024: एमएस धोनी ऐसा करने वाले बने इतिहास के पहले खिलाड़ी, CSK के पूर्व कप्‍तान के नाम एक और बड़ी उपलब्धि
एमएस धोनी मु‍स्‍तफिजुर रहमान (बाएं) से बात करते हुए

Story Highlights:

CSK vs SRH:चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया

MS Dhoni Record: एमएस धोनी के नाम दर्ज हुआ गजब का रिकॉर्ड

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के दिग्‍गज खिलाड़ी एमएस धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम की जीत में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. वो इस उपलब्धि को हासिल करने वाले आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. चेन्‍नई ने आईपीएल 2024 के 46वें मुकाबले में हैदराबाद को 78 रन से हराया. इसी के साथ चेन्‍नई के पूर्व कप्‍तान धोनी इस टूर्नामेंट के इतिहास में बतौर प्‍लेयर 150 जीत हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 

धोनी ने ओवरऑल 259 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 137.13 की स्‍ट्राइक रेट से 5178 रन बनाए. उनके नाम कुल 24 फिफ्टी है. हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में धोनी उस वक्‍त बैटिंग के आए, जब चेन्‍नई की पारी की महज चार गेंद बची थी और आते ही उन्‍होंने टी नटराजन की गेंद पर चौका जड़ दिया. वो दो गेंद पर पांच रन बनाकर नाबाद रहे. धोनी आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्‍तान हैं. 2008 में चेन्‍नई से जुड़ने वाले धोनी ने अपनी कप्‍तानी में चेन्‍नई को पांच बार चैंपियन बनाया. 

चेन्‍नई और हैदराबाद के मैच में क्‍या हुआ?

 

पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद की सबसे बड़ी हार के बाद इस बात पर हुआ अफसोस, बोले- हमने तो सोचा था...

IPL 2024: SRH को मिली इतिहास की सबसे बड़ी हार, हैदराबाद को ऑलआउट करके चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने बनाया गजब का रिकॉर्ड

CSK vs SRH: गायकवाड़-देशपांडे के बवाल से चेन्नई सुपर किंग्स जीत की राह पर लौटी, सनराइजर्स हैदराबाद चेपॉक की मिस्ट्री में उलझी, 78 रन से मिली हार