चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2024 के 46वें मुकाबले में 78 रन से बुरी तरह से हरा दिया है. इस सीजन आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली हैदराबाद चेन्नई के दिए 213 रनों के लक्ष्य के जवाब में 18.5 ओवर में 134 रन पर ही सिमट गई है.
इसी के साथ हैदराबाद के नाम आईपीएल इतिहास का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ की चेन्नई के नाम गजब का रिकॉर्ड हो गया है. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 212 रन बनाए. जवाब में उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने चेन्नई ने अटैक के सामने घुटने टेक दिए और वो 18.5 ओवर में 134 रन पर ही सिमट गई.
- रनों के लिहाज से हैदराबाद की आईपीएल में ये सबसे बड़ी हार है. इससे पहले उसे साल 2013 में चेन्नई ने 77 रन से हराया था.
- इस सीजन में पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ऑलआउट हुई है. वहीं चेन्नई ने इस सीजन पहली बार किसी टीम को ऑलआउट किया है.
- हैदराबाद का स्कोर गुजरात टाइटंस के बाद इस सीजन का दूसरा लोएस्ट स्कोर (सक्सेसफुल चेज को छोड़कर) है. गुजरात ने लखनऊ के खिलाफ 130 रन बनाए थे. जबकि आईपीएल में चेन्नई के खिलाफ हैदराबाद का जॉइंट लोएस्ट टीम टोटल है.
- चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल में किसी एक वेन्यू में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली तीसरी टीम बन गई है. चेन्नई के चेपॉक में सीएसके की ये 50वीं जीत है. इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस टॉप और कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे स्थान पर है. मुंबई ने वानखेड़े स्टेडियम में 51 और कोलकाता ने ईडन गार्डंस में 50 मैच जीते हैं.
ये भी पढ़ें