पिछले चार में से 2 रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने वाली टीम 74 रनों पर जमींदोज, दो गेंदबाजों के आगे 10 बल्लेबाजों का सरेंडर
Tue - 17 Jan 2023

रणजी ट्रॉफी 2023 (Ranji Trophy 2023) में एक से एक धमाकेदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. कुछ मैचों में बल्लेबाजों का गदर देखने को मिल रहा है. वहीं कुछ में गेंदबाज अपने शानदार प्रदर्शन से वाहवाही लूट रहे हैं. कुछ ऐसा ही ग्रुप डी मुकाबले के पहले दिन हुआ जब गुजरात के दो गेंदबाजों ने मिलकर अकेले दम पर ही विदर्भ की पूरी टीम को समेट दिया. इन दोनों गेंदबाजों ने अपने खाते में कुल 5-5 विकेट किए. यहां हम चिंतन गाजा और तेजस पटेल की बात कर रहे हैं. दोनों विदर्भ के बल्लेबाजों के लिए काल बन गए जब पूरी टीम सिर्फ 74 के कुल स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई.
पूरी टीम 74 पर ढेर
विदर्भ की टीम का कोई भी बल्लेबाज 33 रन से ज्यादा नहीं बना पाया. वहीं 4 बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. टीम को पहला ही झटका 1 रन पर लगा जब तेजस पटेल ने गुजरात को फैज फजल के रूप में पहली सफलता दिलाई. इसके बाद संजय रघुनाथ कुछ हद तक क्रीज पर जमे रहे. लेकिन दूसरे छोर से बल्लेबाजी के लिए उतरे अथर्व तायडे 1 रन पर चलते बने. हालांकि दूसरी सफलता चिंतन गाजा ने दिलाई. गाजा यहां कमाल की गेंदबाजी कर रहे थे और 5वें ओवर में ही उन्होंने टीम को तीसरी सफलता दिलाई. इस बार उन्होंने यश राठौड़ को 1 रन पर पवेलियन भेज दिया.
विदर्भ की टीम के 4 विकेट कुल 12 रन पर ही गिर चुके थे. क्योंकि टीम के कप्तान अक्षय वाडकर भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद जितेश और अदित्य ने 10 और 17 र बनाए. लेकिन गाजा और पटेल की गेंदों का जवाब विदर्भ का कोई बल्लेबाज भी दे नहीं पाया. विदर्भ की पूरी टीम 30.3 ओवरों में ही 74 रन पर ऑलआउट हो गई.
गाजा-पटेल का कहर
गुजरात की गेंदबाजी की बात करें तो चिंतन गाजा ने 13 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 5 ओवर मेडन डाले और कुल 31 रन खाए. इस दौरान उनकी इकॉनमी 2.38 की थी. लेकिन उनके खाते में कुल 5 विकेट गए. वहीं तेजस पटेल ने भी कमाल की गेंदबाजी की और 11.3 ओवरों में 3 मेडन ओवर और 19 रन के साथ इस गेंदबाज ने भी 5 विकेट लिए. तेजस की इकॉनमी यहां 1.65 की थी. बता दें कि गाजा पिछले दो मैचों को मिलाकर कुल 11 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. गाजा ने इससे पहले मध्यप्रदेश के खिलाफ 26 ओवर फेंके थे जिसमें उन्होंने 9 ओवर मेडन डाले थे और 49 रन देकर कुल 6 विकेट लिए थे.