पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने श्रीलंका पर जीत को गजा पट्टी के लोगों को समर्पित किया था. उन्होंने मैच जीतने के बाद कहा था कि श्रीलंका के खिलाफ टीम की रिकॉर्ड जीत गजा के भाइयों और बहनों को समर्पित. इस पर अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने निशाना साधा. उन्होंने भारत के हाथों वर्ल्ड कप 2023 में टीम की हार के बाद सोशल मीडिया के जरिए मोहम्मद रिजवान पर तंज कसा. कनेरिया ने कहा कि जीत को मानवता के लिए समर्पित करना चाहिए था. इजरायल और आतंकी संगठन हमास में संघर्ष के चलते गजा पर लगातार बमबारी हो रही है. हमास के आतंकवादियों ने पिछले सप्ताह इजरायल पर हमला किया था. इसमें 900 से अधिक लोग मारे गए. इसके बाद इजरायल ने भी जवाबी कार्रवाई की. उसने गजा को पूरी तरह से घेराबंद कर दिया और हमास के ठिकानों पर रॉकेट के जरिए निशाना साधा जा रहा है. इससे बड़ी संख्या में जान-माल का नुकसान हुआ है.
अहमदाबाद में भारत की सात विकेट से जीत के बाद दानिश कनेरिया ने 15 अक्टूबर को ट्वीट कर कहा, 'अगली बार अपनी जीत को मानवता को समर्पित करना. ऊपरवाला कभी बेरहमी का साथ नहीं देता.' कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 6 टेस्ट और 18 वनडे मुकाबले खेले हैं. वे पाकिस्तान की ओर से क्रिकेट खेलने वाले चुनिंदा हिंदू खिलाड़ियों में से हैं.
इससे पहले रिजवान ने लिखा था, ‘यह गजा के हमारे भाइयों और बहनों के लिए है. जीत में योगदान देकर खुश हूं. पूरी टीम विशेष कर अब्दुल्ला शफीक और हसन अली को इस जीत को आसान बनाने का श्रेय जाता है. शानदार मेजबानी और समर्थन के लिए हैदराबाद के लोगों का आभारी हूं.’
रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ दिलाई थी रिकॉर्ड जीत
श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में रिजवान (131) ने नाबाद शतक बनाया जबकि युवा अब्दुल्ला शफीक (113) ने वनडे में अपना पहला शतक जमाया. इससे पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 345 रन बनाकर विश्व कप में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया. मगर भारत के खिलाफ पाकिस्तानी टीम की पोल खुल गई. नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर बाबर आजम की टीम 191 रन पर ढेर हो गई. जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की बॉलिंग की और पाकिस्तान को पूरे 50 ओवर भी नहीं टिकने दिया.
इसके बाद रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली और 86 रन बनाए. उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक जमाया. इससे भारत ने 117 गेंद बाकी रहते ही मैच अपने नाम कर लिया. यह भारतीय टीम की अपने पड़ोसी पर वर्ल्ड कप में लगातार आठवीं जीत है. 1992 से दोनों आठ बार वर्ल्ड कप में भिड़ चुके हैं और हर बार टीम इंडिया को जीत मिली है.
ये भी पढ़ें
IND vs PAK: भारत से शिकस्त के बाद पाकिस्तानी कोच ने अहमदाबाद स्टेडियम को बताया डराने वाला
ऑस्ट्रेलिया के लिए घर से आई अच्छी खबर, वर्ल्ड कप 2023 का बिगड़ा गणित सुधारने आ रहा है सूरमा खिलाड़ी
IND vs PAK: कोहली ने रितिका को लगाया गले, रिवाबा-प्रीति से पूछा हाल, होटल में अनुष्का के साथ किया सेलिब्रेट, Video