DC vs GT: जीत के बाद ऋषभ पंत का बड़ा खुलासा, बताया क्यों दिया रसिख को आखिरी ओवर, कहा- इस एक शॉट ने मेरी पारी सेट कर दी

DC vs GT: जीत के बाद ऋषभ पंत का बड़ा खुलासा, बताया क्यों दिया रसिख को आखिरी ओवर, कहा- इस एक शॉट ने मेरी पारी सेट कर दी
विकेट लेने के बाद कुलदीप यादव के साथ जश्न मनाते ऋषभ पंत

Story Highlights:

DC vs GT: ऋषभ पंत की 88 रन की पारी की बदौलत दिल्ली ने गुजरात को हरा दिया

DC vs GT: पंत ने मैच के बाद कहा कि उनके बल्ले से पहला छक्का निकलते ही वो सेट हो गए

आईपीएल के 40वे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को हरा दिया. इस पूरे सीजन में अब तक दोनों टीमों के बीच दो बार टक्कर हुई है लेकिन गुजरात को दोनों बार हार मिली है. दिल्ली ने गुजरात को रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हरा दिया. जीत के हीरो कप्तान ऋषभ पंत रहे जिन्होंने सीजन का तीसरा अर्धशतक ठोका और 88 रन बनाए. इस बल्लेबाज की बदौलत ही दिल्ली की टीम 20 ओवरों में 224 रन बनाने में कामयाब रही. जवाब में गुजरात की टीम सिर्फ 220 रन ही बना पाई. गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन और डेविड मिलर ने पूरी कोशिश की और तूफानी पारी खेली लेकिन इसके बावजूद टीम जीत नहीं पाई.

नॉर्किया के लिए कुछ अच्छा नहीं हो रहा था


जीत के बाद ऋषभ पंत ने इस बात का खुलासा कर दिया कि आखिर उन्होंने एनरिक नॉर्किया की जगह आखिरी ओवर रसिख सलाम को क्यों दिया. पंत ने कहा कि एक कप्तान के तौर पर आपको इस तरह के फैसले लेने पड़ते हैं. कभी इसके नतीजे अच्छे आते हैं तो कभी खराब. मुझे खुशी है कि मेरा ये फैसला आज काम कर गया. जब हमारी टीम ने 43 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे तब हमें आगे बढ़ना था. इसके बाद मैंने साई के साथ मिलकर स्पिनरों को टारगेट किया. हमारी प्लानिंग यही थी कि अगर कोई बड़ा शॉट आ जाता है तो ठीक है नहीं तो हमें स्ट्राइक रोटेट करते रहना होगा. पंत ने ये भी कहा कि एनरिक नॉर्किया के लिए ये मैच मुश्किल साबित हो रहा था. इसलिए मैंने उन्हें नहीं चुना. टी20 फॉर्मेट ही ऐसा है.

छक्का मारते ही मैं सेट हो गया


पंत ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर भी अहम बात की और कहा कि मैं हर दिन जब भी मैच में होता हूं तो बेहतर महसूस करता हूं. मैदान पर हर घंटा मायने रखता है. मुझे मैदान पर रहना पसंद है. मैं अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करता हूं. कभी कभी इसमें जरूर थोड़ा समय लगता है लेकिन मैं पीछे नहीं हटता. पंत ने इस दौरान अपनी पारी को लेकर कहा कि जब उन्होंने मैच में पहला छक्का लगाया तब उन्हें लगा कि वो ज्यादा रन बना सकते हैं. इस दौरान उन्हें बेहतर महसूस हुआ.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024: मोहित शर्मा के नाम हुआ आईपीएल का वो रिकॉर्ड जिससे हर गेंदबाज खाता है खौफ, 24 गेंदों में आज तक ऐसा नहीं देखा

DC vs GT: ऋषभ पंत की पावर हिटिंग से आखिरी गेंद पर 4 रन से जीती दिल्ली, मिलर- सुदर्शन की कोशिशें नाकाम, गुजरात ने फिर टेके घुटने

DC vs GT: 6,6,6... दिल्ली के मैदान पर आया ऋषभ पंत का तूफान, मोहित शर्मा के एक ओवर में उड़ा दिए 31 रन, VIDEO