DC vs RR: आईपीएल 2024 के 56वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला है. यह मैच दिल्ली के घर अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इसमें राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करना चुना है. टीम में दो बदलाव हुए हैं. ध्रुव जुरेल और शिमरॉन हेटमायर में नहीं खेल रहे. दोनों पूरी तरह से फिट नहीं है. ऋषभ पंत ने भी टीम में दो बदलाव किए हैं. इशांत शर्मा की वापसी हुई है जबकि अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान गुलबदीन नईब को पहली बार खेलने का मौका मिला है. वे आईपीएल डेब्यू कर रहे हैं. ये दोनों रसिख सलाम और लिजाड विलियम्स की जगह आए हैं.
राजस्थान इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में है और अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. उसने 10 में से आठ मैच जीते हैं. केवल दो ही हार मिली उसे मिली है. इनमें से एक बार सनराइजर्स हैदराबाद तो एक बार गुजरात टाइटंस ने हराया. दिल्ली की बात करें तो उसके खेल में कंसिस्टेंसी की कमी दिखी है. टीम को 11 में से छह मैचों में हार झेलनी पड़ी है. वह छठे नंबर पर है. उसे प्लेऑफ में जाना है तो बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे.
DC vs RR हेड टू हेड रिकॉर्ड
राजस्थान और दिल्ली के बीच आईपीएल में 28 मैच खेले गए हैं. इनमें से 15 राजस्थान ने जीते हैं तो 13 में हार मिली है. दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मुकाबलों में राजस्थान का पलड़ा भारी है जिसने तीन बार जीत दर्ज की है. पिछले दो मैचों में दिल्ली को इस टीम से हार मिली है. इस सीजन जब दोनों टीमें टकराई थी जब राजस्थान ने बाजी मारी थी.
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, डोनोवान फरेरा, शुभम दुबे, रॉवमैन पॉवेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.
इंपेक्ट प्लेयर्स: जॉस बटलर, कुलदीप सेन, तनुष कोटियान, टॉम कोहलर-कैडमोर, कुणाल सिंह राठौड़.
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन
ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), जैक फ्रेजर मैक्गर्क, अभिषेक पोरेल, शे होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, गुलबदीन नईब, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा.
इंपेक्ट प्लेयर्स: रसिख सलाम, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, सुमित कुमार, ललित यादव.
ये भी पढ़ें
T20 World Cup 2024 के लिए जसप्रीत बुमराह को क्या रेस्ट देगी मुंबई इंडियंस, कोच कीरोन पोलार्ड ने दी बड़ी अपडेट
'रोहित थक गया है, उसे फॉर्म...', ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया को दिखाया आईना, दी यह सलाह
CSK के बल्लेबाज ने तोड़ा फैन का आई-फोन, बदले में खास गिफ्ट देकर जीता दिल, Video उड़ा देगा होश!