टीम इंडिया के 50 ओवर डोमेस्टिक टूर्नामेट यानी की विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में कमाल के प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. नेशनल टीम के कई खिलाड़ी टीम इंडिया में वापसी के लिए इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं और अपना बेस्ट प्रदर्शन देने की कोशिश कर रहे हैं. युजवेंद्र चहल के 6 विकेट और संजू सैमसन के अर्धशतक के बाद दीपक चाहर और देवदत्त पडिक्कल ने भी अपनी टीमों के लिए भी शानदार खेल का नजारा पेश किया है.
दीपक चाहर के 6 विकेट
चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज और धोनी के चेले दीपक चाहर ने 6 विकेट लेकर राजस्थान की टीम को गुजरात पर जीत दिला दी. वहीं कर्नाटक के बैटर और हाल ही में राजस्थान से लखनऊ सुपर जायंट्स में ट्रेड किए गए बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने शतक ठोक टीम इंडिया में एंट्री का अपना दावा ठोक दिया है. इस बल्लेबाज ने उत्तराखंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन दिखाया.
दीपक चाहर के प्रदर्शन की बात करें तो इस गेंदबाज ने पांचवें ओवर में पहला विकेट लिया और ओपनर प्रियांक पांचाल को 3 रन पर चलता किया. इसके बाद इस गेंदबाज ने गुजरात की बैटिंग लाइनअप को हिला कर रख दिया. पहला विकेट लेने के बाद चाहर ने 5 और विकेट लिए. इसमें गुजरात के ओपनर चिंतन गाजा का भी नाम शामिल है जो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. चाहर ने अपनी गेंदबाजी से 29 ओवरों में ही गुजरात को 128 रन पर समेट दिया.
पडिक्कल की बात करें तो उत्तराखंड के खिलाफ इस बल्लेबाज की टीम को शुरुआती दो झटके लगे. लेकिन फिर पडिक्कल ने पारी को संभाला और 122 गेंद पर 117 रन ठोक दिया. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 13 चौके और 5 छक्के लगाए. पडिक्कल ने अपनी पारी में ताकत और क्लास का शानदार नजारा दिखाया. बता दें कि इस बल्लेबाज ने शतक के साथ लिस्ट ए में 1500 रन पूरे कर लिए हैं. कर्नाटक के बल्लेबाजों ने उत्तराखंड के सामने 6 विकेट के नुकसान पर कुल 285 रन ठोके. पडिक्कल के अलावा निकिन होसे ने 82 गेंद पर 72 रन की पारी खेली. वहीं मनीष पांडे ने भी बल्ले से कमाल दिखाया और 56 रन बनाए.