दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने संजू सैमसन के आउट होने पर जोरदार जश्न मनाया था. वे आउट-आउट के नारे लगाते दिखे थे और इस घटना ने फैंस को काफी नाराज किया था. अब पार्थ और दिल्ली कैपिटल्स की ओर से इस मामले में सफाई आई है. साथ ही पार्थ ने मैच के बाद संजू और राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बदाले से मुलाकात भी की. इसमें वे दोनों से हाथ मिलाते हुए दिखते हैं. दिल्ली कैपिटल्स के सोशल मीडिया हैंडल से इस मुलाकात का वीडियो पोस्ट किया गया है. 26 सैकेंड के वीडियो में सभी गर्मजोशी से मिलते हुए दिखाई देते हैं.
पार्थ ने वीडियो को रिपोस्ट करते हुए मैच के दौरान मनाए गए अपने जश्न पर सफाई दी. उन्होंने बताया कि क्यों वे संजू सैमसन के आउट होने पर जोश में आ गए थे. पार्थ ने लिखा,
मनोज और संजू के साथ अच्छी बातचीत रही. कोटला में संजू की पावर हिटिंग का गवाह बनना अद्भुत रहा. उसने हम सबको डरा दिया था इसलिए जब वह आउट हुआ तो जोश से भरी प्रतिक्रिया आई. उसे इसके लिए बधाई भी दी. हमारे लड़कों की शानदार जीत.
पार्थ ने संजू को टी20 वर्ल्ड कप के लिए दी बधाई
इससे पहले दिल्ली ने संजू और मनोज की मुलाकात का वीडियो पोस्ट किया. उसने लिखा,
हमारे चेयरमैन और को-ऑनर पार्थ जिंदल ने अरुण जेटली स्टेडियम में क्रिकेट के एक जबरदस्त मुकाबले के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और मालिक मनोज बदाले से मुलाकात की. पार्थ ने आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में चुने जाने के लिए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान को बधाई भी दी.
दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में सैमसन के आउट होने पर विवाद हुआ था. शे होप ने बाउंड्री के पास कैच लपका था. कई लोगों का मानना था कि पैर बाउंड्री रोप को लगा था और थर्ड अंपायर ने सही से रिप्ले नहीं देखा. बाद में सैमसन की मैदानी अंपायर से बहस भी हुई थी.
राजस्थान को करीबी मुकाबले में मिली हार
राजस्थान को दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में 20 रन से हार झेलनी पड़ी थी. टीम 221 रन का पीछा करते हुए 2021 रन ही बना सकी. इस दौरान सैमसन ने 86 रन की तूफानी पारी खेली लेकिन 16वें ओवर में मुकेश कुमार की गेंद पर बाउंड्री के पास लपके गए. इससे मैच में दिल्ली ने वापसी की और आखिरी ओवर्स में पासा पलटते हुए जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें
Worst T20 Record: बिना खाता खोले आउट हुए 7 बल्लेबाज तो 12 रन पर ढेर हो गई पूरी टीम, टी20 क्रिकेट में दूसरी बार दिखा इतना खराब प्रदर्शन
Forgotten Heroes: ऑस्ट्रेलियाई स्कॉलरशिप के बाद राजस्थान रॉयल्स को बनाया IPL विजेता, वॉर्न का जीता दिल फिर लगा करियर पर ग्रहण और हो गया गुमनाम