WC 2023, ENG vs NZ : डेवोन कॉनवे ने ठोका करिश्माई शतक, क्या अब न्यूजीलैंड बनेगा वर्ल्ड चैंपियन? 2007 से जारी ये संयोग

WC 2023, ENG vs NZ : डेवोन कॉनवे ने ठोका करिश्माई शतक, क्या अब न्यूजीलैंड बनेगा वर्ल्ड चैंपियन? 2007 से जारी ये संयोग
डेवोन कॉनवे

Highlights:

वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में डेवोन कॉनवेने जड़ा शतकडेवोन कॉनवेने शतक के साथ बनाए कई रिकॉर्ड

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के पहले मैच को न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway Century) ने अपने नाम कर डाला. वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में जैसे ही डेवोन कॉनवे ने करिश्माई शतक ठोका. ठीक उसी समय वर्ल्ड कप का एक बड़ा संयोग सामने आ गया. जो इस बात का बड़ा संकेत देता है कि अब वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी न्यूजीलैंड उठा सकती है. डेवोन कॉनवे ने 83 गेंदों में 13 चौके और चार छक्के से इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 का पहला शतक ठोका.

 

क्या है वर्ल्ड कप का बड़ा संयोग ?


वर्ल्ड कप 2007 से एक बड़ा संयोग जारी है, जो अभी तक सच साबित होता या है. वनडे वर्ल्ड कप 2007 का पहला शतक रिकी पोंटिंग ने जड़ा था. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी. इसके बाद साल 2011 वर्ल्ड कप का पहला शतक वीरेन्द्र सहवाग ने ठोका और भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी. जबकि साल 2015 का पहला शतक एरोन फिंच ने ठोका और ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी. साल 2019 वर्ल्ड कप का पहला शतक जो रूट ने ठोका और इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी. अब वर्ल्ड कप 2023 का पहले मैच में ही पहला शतक डेवोन कॉनवे ने ठोक दिया है. जिससे न्यूजीलैंड के वर्ल्ड चैंपियन बनने का बड़ा संकेत मिल गया है. 


WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें


डेवोन कॉनवे के नाम जुड़ा ये रिकॉर्ड 


वहीं डेवोन कॉनवे ने जैसे ही शतक जड़ने के बाद अपनी पारी में 101 रनों के स्कोर को पार किया. वह न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले साल 1996 के वर्ल्ड कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड के नाथन एस्टल ने 101 रनों की पारी अहमदाबाद के ही मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी. इतना ही नहीं वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले वह न्यूजीलैंड के चौथे बल्लेबाज भी बने. इस मैच में कॉनवे के बाद रचिन रवींद्र ने भी शतक जड़ा. जिससे वह वर्ल्ड कप के डेब्यू में शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के 5वें खिलाड़ी बन गए.

 

न्यूजीलैंड के लिए विश्व कप की पहली पारी में शतक:-

 

ग्लेन टर्नर - 171* बनाम अफ्रीका (1975)
स्कॉट स्टायरिस - 141 बनाम श्रीलंका (2003)
डेवोन कॉनवे - 109* बनाम इंग्लैंड (2023)
नाथन एस्टल - 101 बनाम इंग्लैंड (1996)
रचिन रवींद्र - 100* बनाम इंग्लैंड (2023)

 

ये भी पढ़ें :- 

ENG vs NZ : World Cup 2023 के पहले मैच में इंग्लैंड का करिश्मा, बना डाला ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

ENG vs NZ: वर्ल्ड कप के पहले मैच से पांच सुपरस्टार खिलाड़ी बाहर, चार चोटों के शिकार, जानिए कौन-कौन नहीं दिखेगा