ENG vs AFG : इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के साथ हो गया 'धोखा', अफगानिस्तान से मात खाने पर ये क्या कह दिया ?

ENG vs AFG : इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के साथ हो गया 'धोखा', अफगानिस्तान से मात खाने पर ये क्या कह दिया ?
जोस बटलर

Story Highlights:

अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनों से हरायाइंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने दिया बेतुका बयान

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अभी तक का सबसे बड़ा उलटफेर अफगानिस्तान ने कर दिखाया. दिल्ली के मैदान में अफगान स्पिनरों ने अंग्रेजों को घुटने टेकने पर मजबूर करके ऐतिहासी जीत दर्ज कर डाली. साल 2015 से अफगानिस्तान की ये वर्ल्ड कप के इतिहास में दूसरी जबकि पिछली बार साल 2019 की वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ अब तक की पहली जीत है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद अफगानिस्तान की ख़ुशी का जहां ठिकाना नहीं रहा. वहीं इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने ऐसा बयान दे डाला. जिससे प्रतीत हो रहा है कि शायद दिल्ली में  उनके साथ धोखा हो गया.

बटलर ने क्या कहा ?

 

दरअसल, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बटलर ने सोचा कि पहले गेंदबाजी कर लेंगे तो फायदा होगा क्योंकि शाम के समय ओस आ सकती है. लेकिन इंग्लैंड को जब अफगानिस्तान के स्पिनरों के चलते 69 रन से हार मिली तो बटलर ने कहा कि ये हार चुभने वाली है और इससे दिल को काफी चोट पहुंची है. मैंने सोचा शाम के समय ओस आएगी. लेकिन जब अफगानिस्तान के स्पिनर गेंदबाजी करने आए तो उस तरह से ओस नहीं आई, जिसके बारे में मैंने सोचा था. इस तरह इंग्लैंड के कप्तान ओस से धोखा खा गए.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK : भारत से हार के बाद 1495 किमी दूर पाकिस्तान ने बाबर आजम का कैसे और कहां मनाया जन्मदिन, PCB ने जारी किया VIDEO

ENG vs AFG : अफगान स्पिनरों के आगे अंग्रेजों ने दिल्ली में टेके घुटने, अफगानिस्तान ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर किया बड़ा उलटफेर