साल 2019 की वर्ल्ड चैंपियन टीम इंग्लैंड जब भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए आई थी. तब इस टीम को लगभग हर एक क्रिकेट दिग्गज ने अपनी टॉप-4 की लिस्ट में शामिल किया था. लेकिन इंग्लैंड का मैदान में प्रदर्शन इतना लचर रहा कि इंग्लैंड वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से बाहर होने की कगार पर आ गई है. अफगानिस्तान से मिली हार के बाद इंग्लैंड उबर नहीं सकी और उसके बाद साउथ अफ्रीका फिर श्रीलंका ने भी आठ विकेट से धो डाला. जिससे इंग्लैंड की टीम अब वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका दस टीमो के बीच नौवें स्थान पर जा चुकी है. इस तरह इंग्लैंड की लगातार तीसरी हार के बाद कप्तान जोस बटलर खिसियाए नजर आए और उन्होंने जमकर टीम को सुना डाला.
बटलर ने क्या कहा ?
श्रीलंका के खिलाफ महज 156 रन बनाने वाली इंग्लैंड को 8 विकेट से मिलने वाली हार के बाद बाद जोस बटलर ने कहा कि मुझे विश्वास ही नहीं हो प् रहा है और ये सब बहुत कठिन है. एक कप्तान के रूप में आप इसे महसूस कर सकते हैं. मैं खुद से और खिलाड़ियों से काफी निराश हूं. हम अपने बेस्ट खेल से काफी पीछे चल रहे हैं. आप रातोंरात बुरी टीम नहीं बन जाते, बल्कि इस तरह के प्रदर्शन के काफी खिसियाहट महसूस हो रही है.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
हार की कोई एक वजह नहीं
बटलर ने आगे कहा कि हार से मुझे कोई एक जगह नहीं मिल रही है, जहां मैं अपनी ऊंगली रख सकूं कि यहां पर गलती हुई है. हम गेंद और बल्ले दोनों से कुछ नहीं कर पा रहे हैं. हम अपने लेवल का खेल नहीं दिखा सके हैं. जो रूट का रन आउट ही देख लीजिये. इस तरह की गलतियां आप नहीं कर सकते हैं. हमें पार्टनरशिप बनानी थी. लेकिन वैसा भी नहीं हो सका. हम अपने बेसिक्स पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. अब बाकी के मैचों में हम अच्छी क्रिकेट खेलना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-