इंग्‍लैंड के सामने आई सेमीफाइनल के लिए 'कंडीशन', वेस्‍टइंडीज की जीत से बिगड़ा काम, अब एक ओवर के जाल में फंसी टीम

इंग्‍लैंड के सामने आई  सेमीफाइनल के लिए 'कंडीशन', वेस्‍टइंडीज की जीत से बिगड़ा काम, अब एक ओवर के जाल में फंसी टीम
इंग्‍लैंड की टीम नेट रन रेट के मामले में चूक सकती है

Story Highlights:

इंग्‍लैंड की टीम पर टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है

सुपर 8 के ग्रुप दो में वो नेट रन रेट के आधार पर तीसरे स्‍थान पर फिसल गई है

वेस्‍टइंडीज को अमेरिका पर मिली 9 विकेट से जीत ने इंग्‍लैंड का काम बिगाड़ दिया है. वेस्‍टइंडीज की टीम ने इंग्‍लैंड की टी20 वर्ल्‍ड कप में सेमीफाइनल की राह को थोड़ा मुश्किल बना दिया है. इस मैच से पहले इंग्लिश टीम दो में से एक मैच जीतकर सुपर 8 के ग्रुप दो में दूसरे स्‍थान पर थी, मगर वेस्‍टइंडीज ने अमेरिका पर बड़ी हासिल कर दो अंक खाते में जोड़े और फिर इंग्‍लैंड की तुलना में बेहतर रन रेट के दम पर दूसरे स्थान पर पहुंच गई. जबकि इंग्लिश टीम तीसरे स्‍थान पर पहुंच गई है. 

वेस्‍टइंडीज और अमेरिका के मुकाबले से पहले इंग्‍लैंड की सेमीफाइनल की राह आसान नजर आ रही थी. उसे सिर्फ अपने आखिरी सुपर 8 मैच में अमेरिका के खिलाफ जीत की ही दरकरार थी, क्‍योंकि वेस्‍टइंडीज का नेट रन रेट माइनस में था. मगर डिफेंडिंग चैंपियन इंग्‍लैंड को भी अंदाजा नहीं था कि वेस्‍टइंडीज का नेट रन रेट माइनस से सीधे 1.814 पहुंच जाएगा और वो दो पॉइंट और 0.412 की नेट रन रेट की वजह से तीसरे स्‍थान पर फिसल जाएगी. वेस्टइंडीज की जीत के बाद इंग्‍लैंड की सेमीफाइनल की राह अब सिर्फ अमेरिका के खिलाफ जीत से ही नहीं बनेगी, बल्कि उसे कंडिशन को भी पूरा करना होगा.

कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकती है इंग्लिश टीम

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर: बाबर आजम करेंगे कानूनी कार्रवाई, निशाना बनाने वाले इन खिलाड़ियों पर लेंगे एक्शन, जानें पूरा मामला

WI vs USA: मुश्किल से पहुंचा स्‍टेडियम, फिर मचाया कोहराम, वेस्‍टइंडीज की जीत के हीरो ने बताया मैच से पहले क्‍या हुआ था

IND vs BAN T20 World Cup 2024: क्‍या बारिश के कारण धुल जाएगा भारत-बांग्‍लादेश मैच? एंटीगा में छाए बादल, जानिए वेदर अपडेट