IND vs ENG: इंग्लैंड ने बैजबॉल से भारत के खिलाफ हासिल किया है सबसे बड़ा लक्ष्य, रोहित शर्मा की टीम इंडिया की उड़ जाएगी नींद!

IND vs ENG: इंग्लैंड ने बैजबॉल से भारत के खिलाफ हासिल किया है सबसे बड़ा लक्ष्य, रोहित शर्मा की टीम इंडिया की उड़ जाएगी नींद!
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड से पहला टेस्ट हार चुकी है.

Highlights:

इंग्लैंड ने बैजबॉल तरीका अपनाने के बाद से 10 में से 8 बार लक्ष्य का पीछा किया है.

भारत के खिलाफ जुलाई 2022 में उसने सबसे ज्यादा 374 का टारगेट हासिल किया.

India vs England 2nd Test 2024: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट में जब से बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैक्कलम की कप्तानी में खेलना शुरू किया है तब से उसे लक्ष्य का पीछा करना पसंद है. भारत ने विशाखापतनम टेस्ट में उसके सामने जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य रखा है. यह भारतीय पिचों के लिए बहुत मुश्किल टारगेट है. बैजबॉल के आगमन के बाद से इंग्लैंड ने अभी तक इतना बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं किया है. ऐसे में दूसरे टेस्ट के चौथे दिन जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा. इंग्लैंड ने तीसरे दिन के खेल के समाप्त होने तक एक विकेट पर 67 रन बना लिए थे. उसे अभी जीत के लिए 332 रन और बनाने होंगे और नौ विकेट उसके हाथ में हैं. भारतीय टीम इस टेस्ट की दूसरी पारी में 255 रन पर सिमट गई थी. उसने पहली पारी में 396 रन बनाए थे. इंग्लैंड की पहली पारी 253 रन तक चली थी.

 

जून 2022 में स्टोक्स और मैक्कलम ने इंग्लैंड टेस्ट टीम की कमान संभाली थी. तब से उसे 10 बार रनों का पीछा करने का मौका मिला है. इनमें से उसने केवल दो ही टेस्ट हारे हैं. बाकी के आठ जीते हैं. विशाखापतनम में अब उसे 11वीं बार चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करने का मौका मिला है. इंग्लैंड ने जून 2022 से अभी तक टेस्ट में भारत के खिलाफ ही सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया है. यह कमाल उसने जुलाई 2022 में बर्मिंघम टेस्ट में किया था. तब जॉनी बेयरस्टो के शतक के दम पर उसने भारत से मिले 378 रन के टारगेट को महज तीन विकेट गंवाकर अपने नाम कर लिया था. ऐसे में भारत के सामने विशाखापतनम टेस्ट में भूतकाल का दर्द भी रहेगा.

 

बैजबॉल के बाद इंग्लैंड का रनों का पीछा करते हुए रिकॉर्ड

 

खिलाफलक्ष्यनतीजा
न्यूजीलैंड2795 विकेट से जीते
न्यूजीलैंड2995 विकेट से जीते
न्यूजीलैंड2967 विकेट से जीते
भारत3787 विकेट से जीते
साउथ अफ्रीका1309 विकेट से जीते
पाकिस्तान1708 विकेट से जीते
न्यूजीलैंड2561 रन से हारे
आयरलैंड1210 विकेट से जीते
ऑस्ट्रेलिया32743 रन से हारे
ऑस्ट्रेलिया2543 विकेट से जीते
भारत399रिजल्ट बाकी

 

बैजबॉल से इंग्लैंड ने 5 बार 250 का टारगेट किया हासिल

 

इंग्लिश टीम ने जून 2022 से लेकर अभी तक एक बार 300 प्लस और चार बार 250 प्लस के लक्ष्य हासिल किए हैं. इस दौरान भारत के अलावा न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को उसने लक्ष्य का पीछा करते हुए हराया है. बैजबॉल के समय में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ही ऐसी टीम है जिसके सामने इंग्लैंड को लक्ष्य का पीछा करते हुए हार मिली है. जून 2023 में एशेज सीरीज के लॉर्ड्स टेस्ट में अंग्रेजों को 43 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. न्यूजीलैंड ने फरवरी 2023 में वेलिंगटन टेस्ट में एक रन से इंग्लैंड को हराया.

 

भारत में क्या सबसे बड़े टेस्ट लक्ष्य का रिकॉर्ड

 

भारत में टेस्ट में सफलता से सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड भी टीम इंडिया के नाम है. उसने 2008 में चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड से मिले 387 रन का टारगेट अपने नाम किया था. भारत में अभी तक केवल पांच बार चौथी पारी में 250 प्लस का लक्ष्य हासिल हुआ है. इनमें से चार बार यह कमाल भारत ने ही किया है. एक बार वेस्ट इंडीज ने 1987 में ऐसा किया था. 

 

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: श्रेयस अय्यर फिर से फेल, पिछली 12 पारियों में नहीं आया 50+ स्कोर, इन 3 नामों से खतरा
IND vs ENG: शुभमन गिल को निकालने की दी गई थी धमकी, मैनेजमेंट ने कह दिया था घरेलू क्रिकेट खेलो, अब ठोक दिया शतक