टीम इंडिया के दिग्गज ओपनर और कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बल्ले से संघर्ष कर रहे विराट कोहली को अहम राय दी है. कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ एक कमाल का छक्का लगाया था और फिर वो आउट हो गए थे. रीस टॉप्ली ने उन्हें आउट किया था. विराट कोहली अब तक टूर्नामेंट में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. विराट ने 7 मैचों में कुल 75 रन बनाए हैं. गावस्कर ने इंडिया टुडे के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि कोहली को पावर जनरेट करने के लिए क्रीज पर ही रहने की जरूरत है. वो बल्लेबाजी के दौरान ज्यादा मूव नहीं कर सकते.
विराट को बैटिंग के दौरान ज्यादा हिलना बंद करना होगा
गावस्कर ने कहा कि बारबाडोस की पिच पूरी बैटिंग लायक है. मैं पहले से ही ये कहता आ रहा हूं कि विराट कोहली को अपने शॉट्स खेलने की जरूरत है और उन्हें खुद की बॉडी को बैलेंस में रखना होगा. जब गेंद उनके शरीर से बाहर जा रही होती है और वो पावर जनरेट करने की कोशिश करते हैं तो वो गेंद मिस कर देते हैं. जिस तरह से उन्होंने रीस टॉप्ली की गेंद पर छक्का लगाया था वो कमाल का था. उन्होंने शानदार बैलेंस के साथ बॉल को फ्लिक किया था.
पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि जब वो मूव करना शुरू करते हैं तब उनका सिर भी हिलता है. इससे उन्हें मदद नहीं मिल रही है. ये आपको स्लो मोशन में देखना होगा. उन्हें थोड़ा चिल करने की जरूरत है और भारत को बड़ा स्कोर बनाने में मदद करनी होगी.
ये भी पढ़ें :-