Sanjeev Goenka Clapping for Rahul: लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम के कप्तान केएल राहुल के लिए ताली बजाते हुए देखा गया. दोनों टीमों के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में मुकाबला खेला गया जहां दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर कुल 208 रन ठोक दिए. एक हफ्ते पहले ही लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद मैदान पर सभी के सामने झाड़ लगाते हुए देखा गया था. सबकुछ कैमरे में कैद हुआ था जिसके बाद काफी बवाल हुआ और फैंस ने गोयनका को जमकर ट्रोल किया.
गोयनका ने बजाई ताली
लेकिन इस बार गोयनका अलग अंदाज में दिखे. वो लखनऊ का मैच देखने के लिए दिल्ली पहुंचे थे. ऐसे में 9वें ओवर में शाय होप ने हवा में कैच दिया और राहुल के हाथों में सीधे गेंद गई. लेकिन राहुल ने पहले तो इसे मिस किया हालांकि बाद में डाइव मारकर कैच लपक लिया. दिल्ली के खिलाफ मुकाबले के दौरान राहुल विकेटकीपिंग नहीं कर रहे थे बल्कि वो फील्डिंग में थे और उनकी जगह विकेट के पीछे क्विंटन डी कॉक थे. रवि बिश्नोई की गेंद पर राहुल ने इतना धमाकेदार कैच लिया कि गोयनका कुर्सी से खड़े होकर ताली पीटने लगे.
राहुल को कराया डिनर
राहुल इस कैच को लेने के बाद बेहद शांत दिखे लेकिन गोयनका कुर्सी से उठकर ताली बजाने लगे. ऐसे में इसे देख फैंस भी शोर मचाने लगे. संजीव गोयनका ने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को घर बुलाकर मनाया. बीते दिनों सरेआम डांटने के बाद लखनऊ टीम के मालिक ने अपने कप्तान की खूब खातिरदारी की. उन्होंने सारे शिकवे दूर करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ के अहम मैच से पहले राहुल को गले लगा लिया. गोयनका ने राहुल के लिए प्राइवेट डिनर पार्टी होस्ट की. इस प्राइवेट पार्टी की तस्वीर सामने आ गई है. बताया जा रहा है कि डिनर पार्टी बीते दिन गोयनका के घर पर रखी गई थी. इस दौरान लखनऊ के मालिक ने राहुल को गले लगाया.
मैच की बात करें तो दिल्ली की तरफ से अभिषेक पोरेल ने 33 गेंद पर 58 रन ठोके. वहीं शे होप ने 27 गेंद पर 38 रन, ऋषभ पंत ने 23 गेंद पर 33 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंद पर 57 रन ठोके. इस तरह दिल्ली की टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट गंवा कुल 208 रन ठोके. लखनऊ की तरफ से कुल 7 गेंदबाजों ने गेंद डाली जिसमें नवीन उल हक को सिर्फ 2 विकेट मिले.
ये भी पढ़ें: