IPL 2024: 'बैट से मारूंगा, नीचे बैठ जा', विराट कोहली को आया ऋषभ पंत पर गुस्सा, मैच के दौरान कर रहे थे डिस्टर्ब, VIDEO

IPL 2024: 'बैट से मारूंगा, नीचे बैठ जा', विराट कोहली को आया ऋषभ पंत पर गुस्सा, मैच के दौरान कर रहे थे डिस्टर्ब, VIDEO
बैटिंग के दौरान विराट को छेड़ते ऋषभ पंत

Highlights:

Kohli angry on pant: विराट कोहली को बीच मैच में ऋषभ पंत पर गुस्सा करते देखा गया

Kohli angry on pant: विराट ने पंत की ओर इशारा कर कहा कि नीचे बैठ जा वरना बैट मारूंगा

Kohli angry on pant: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मुकाबले में डुप्लेसी एंड कंपनी ने जीत हासिल कर ली. लेकिन बेंगलुरु के मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ऋषभ पंत को विराट कोहली को छेड़ते हुए देखा गया. बेंगलुरु की टीम बेहतरीन फॉर्म में है और लगातार 4 मैच जीत चुकी है. टीम को दिल्ली के खिलाफ 47 रन से जीत मिली. ऐसे में बेंगलुरु की टीम का अभी भी प्लेऑफ्स में पहुंचने का सपना नहीं टूटा है. टीम ने शुरुआत बेहद खराब की थी जिसमें उसे पहले 8 मैचों में 7 हार मिली थी.

 

पंत ने कोहली को छेड़ा


दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले के दौरान हिस्सा नहीं लिया था. पंत पर एक मैच का बैन लगाया गया था. ये बैन स्लो ओवर रेट के चलते था. ऐसे में बेंगलुरु के खिलाफ का मुकाबला पंत ड्रेसिंग रूम के भीतर से देख रहे थे. इस दौरान विराट बल्लेबाजी कर रहे थे और तभी पंत उन्हें डिस्टर्ब करने लगे. कोहली जब बैटिंग कर रहे थे तब पंत ड्रेसिंग रूम में खड़े हो गए. ऐसे में विराट ने ये देखा और पंत से कहा कि नीचे बैठ जा नहीं तो बैट मारूंगा. इसके बाद पंत हंसने लगे और नीचे बैठ गए. दोनों के बीच किया गया मजाक अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.

 

 

 

 

मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. आरसीबी ने बोर्ड पर 187 रन ठोके थे. इस दौरान कोहली ने 12 गेंद पर 27 रन बनाए थे. वहीं रजत पाटीदार ने अर्धशतक और विल जैक्स ने 29 गेंद पर 41 रन ठोक टीम को अच्छे स्कोर पर पहुंचा दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार विकेट गंवाती रही. टीम के कप्तान अक्षर पटेल ने अर्धशतक ठोका. वहीं ग्रीन ने 19 रन देकर 1 विकेट लिया. यश दयाल ने कमाल की गेंदबाजी की और 3.1 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट लिए.

 

आरसीबी और दिल्ली की बात करें तो दोनों टीमों के 13 मैचों में 12 जीत है. वहीं दोनों को 6 जीत और 7 हार मिली है. बेंगलुरु आधारित फ्रेंचाइजी का सबकुछ अब उसके नेट रन रेट पर निर्भर है. और इसी की बदौलत अब टीम प्लेऑफ्स में पहुंच सकती है. 

 

ये भी पढ़ें-

संजीव गोयनका ने सरेआम डांटने के बाद केएल राहुल को मनाया, घर बुलाकर की जमकर खातिरदारी, सामने आई अंदर की स्पेशल तस्वीरें

गौतम गंभीर ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी को कोसने वाले डिविलियर्स-पीटरसन की बखिया उधेड़ी, बोले- बहुत ही घटिया...

T20 World Cup Squads: 20 में से 19 टीमों ने किया स्क्वॉड का ऐलान, इस एक देश का मामला फंसा, जानिए क्यों