संजीव गोयनका ने सरेआम डांटने के बाद केएल राहुल को मनाया, घर बुलाकर की जमकर खातिरदारी, सामने आई अंदर की स्पेशल तस्वीरें

संजीव गोयनका ने सरेआम डांटने के बाद केएल राहुल को मनाया, घर बुलाकर की जमकर खातिरदारी, सामने आई अंदर की स्पेशल तस्वीरें
गोयनका ने केएल राहुल को लगाया गले

Highlights:

गोयनका ने केएल राहुल को लगाया गले

हैदराबाद से हार के बाद सरेआम लगाई थी डांट

संजीव गोयनका ने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्‍तान केएल राहुल को घर बुलाकर मनाया. बीते दिनों सरेआम डांटने के बाद लखनऊ टीम के मालिक ने अपने कप्‍तान की खूब खातिरदारी की. उन्‍होंने सारे शिकवे दूर करते हुए दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ लखनऊ के अहम मैच से पहले राहुल को गले लगा लिया. जिसकी फोटो खूब वायरल हो रही है. दरअसल बीते दिनों सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों बुरी तरह से हारने के बाद गोयनका सरेआम राहुल पर चिल्‍ला पड़े थे. मैदान पर वो राहुल से बहस करते हुए नजर आए. 

 

लखनऊ के कप्‍तान ने सफाई देने की काफी कोशिश भी की थी, मगर उस दौरान गुस्‍से से भरे बैठे गोयनका ने अपने कप्‍तान की एक बात नहीं सुनी और सभी के सामने उनको खूब सुनाया. जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था. गोयनका के व्‍यवहार की खूब आलोचना भी हुई. उन्‍हें दरवाजे के पीछे राहुल से बात करने की सलाह दी गई थी. गोयनका के रवैये पर खूब बवाल मचा, जिसके बाद अब उन्‍होंने घर बुलाकर अपने कप्‍तान की मेहमाननवाजी की. गोयनका ने राहुल के लिए प्राइवेट डिनर पार्टी होस्‍ट की. इस प्राइवेट पार्टी की तस्‍वीर सामने आ गई है. बताया जा रहा है कि डिनर पार्टी बीते दिन गोयनका के घर पर रखी गई थी. इस दौरान लखनऊ के मालिक ने राहुल को गले लगाया. 

 

लखनऊ की प्‍लेऑफ की उम्‍मीद

 

हैदराबाद में लखनऊ और मेजबान टीम के बीच 8 मई को मुकाबला खेला गया था. जहां हैदराबाद ने राहुल की टीम को 10 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया था. टीम की इस हार के बाद तो गोयनका का गुस्‍सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. इस हार ने लखनऊ की प्‍लेऑफ की राह भी मुश्किल कर दी थी. हालांकि उम्‍मीद अभी भी बाकी है. लखनऊ की टीम 12 में से 6 जीत और 6 हार में कुल 12 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में सातवें स्‍थान पर हैं. उसे दो मैच और खेलने है, यानी वो ज्‍यादा से ज्‍यादा 16 अंकों तक पहुंच सकती है. 16 अंकों के दम पर लखनऊ की टीम प्‍लेऑफ में भी पहुंच सकती है, मगर उसे उम्‍मीद करनी होगी कि चेन्‍न्‍ई और हैदराबाद में से कोई टीम 14 अंकों पर भी रहे. यानी वो अपने बाकी बचे मैच हार जाए. 

 

ये भी पढ़ें:

T20 World Cup Bangladesh Squad: बांग्‍लादेश की टी20 वर्ल्‍ड कप टीम का ऐलान, शाकिब अल हसन की बजाय चोटिल खिलाड़ी को दी बड़ी जिम्‍मेदारी

Wife-Eye: मिस इंडिया फाइनलिस्ट और टीवी होस्ट, करोड़ों में कमाई करती हैं जसप्रीत बुमराह की पत्नी, जानें उनकी नेट वर्थ

DC vs LSG: केएल राहुल के लिए 'डरावना सपना' है दिल्‍ली कैपिटल्‍स का ये खिलाड़ी, लखनऊ का बिगाड़ सकता है काम