हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर कामयाबी हासिल नहीं कर पाए. उनकी टीम आईपीएल 2024 प्लेऑफ की रेस से सबसे पहले बाहर हुई. इसके चलते हार्दिक पंड्या को चौतरफा आलोचनाएं झेलनी पड़ी. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन और साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने भी उनकी कप्तानी और खेल को लेकर काफी कमियां निकाली. भारत के पूर्व क्रिकेटर और कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर गौतम गंभीर ने इन दोनों पर हमला बोला है. उनका कहना है कि हार्दिक आईपीएल विजेता कप्तान हैं. डिविलियर्स और पीटरसन ने क्या जीता है.
डिविलियर्स ने पिछले दिनों कहा था कि हार्दिक की कप्तानी अहंकार से भरी लगती है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से वह कप्तानी करते हैं वह स्वाभाविक नहीं लगता है और वह खुद को बहादुर दिखाने की कोशिश करते हैं. हार्दिक जो तरीका गुजरात टाइटंस की युवा टीम में अपनाते थे वह मुंबई जैसी सीनियर खिलाड़ियों से भरी टीम में मुफीद नहीं है. वहीं पीटरसन ने कहा कि हार्दिक बुरे हालात में होने के बाद भी बहुत ज्यादा हंसते हैं. वे यह दिखाने की कोशिश करते हैं कि वह खुश हैं. लेकिन ऐसा है नहीं. खेल में जो कुछ हो रहा है उसका उन पर असर पड़ा है. वह खुश नहीं है.
गंभीर ने पीटरसन-डिविलियर्स को क्या कहा
गौतम गंभीर ने अब इन दोनों के बयानों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में कहा,
उन्होंने खुद जब कप्तानी की होगी या नहीं की होगी तो उनका प्रदर्शन कैसा रहा. मुझे नहीं लगता कि केविन पीटरसन हो या एबी डिविलियर्स उनके करियर में लीडरशिप में कोई परफॉर्मेंस रही है. कुछ भी नहीं. अगर आप उनके रिकॉर्ड उठाकर देखें तो मुझे लगता है कि यह किसी भी बाकी लीडर की तुलना में ज्यादा घटिया होगी. मुझे नहीं लगता कि एबी डिविलियर्स ने तो आईपीएल में कुछ भी कप्तानी की है. अपने खुद के स्कोर के अलावा कुछ हासिल भी किया है? टीम के नजरिए से उन्होंने कुछ भी हासिल नहीं किया. हार्दिक पंड्या एक आईपीएल विजेता कप्तान हैं. इसलिए आपको सही तुलना करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें
संजीव गोयनका ने सरेआम डांटने के बाद केएल राहुल को मनाया, घर बुलाकर की जमकर खातिरदारी, सामने आई अंदर की स्पेशल तस्वीरें
T20 World Cup Squads: 20 में से 19 टीमों ने किया स्क्वॉड का ऐलान, इस एक देश का मामला फंसा, जानिए क्यों