IND vs AUS: रवींद्र जडेजा ने तोड़ा अपना सोशल मीडिया नियम, सिर्फ 24 घंटे के लिए इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को किया इंस्टाग्राम पर फॉलो

IND vs AUS: रवींद्र जडेजा ने तोड़ा अपना सोशल मीडिया नियम, सिर्फ 24 घंटे के लिए इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को किया इंस्टाग्राम पर फॉलो

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने महीनों के गैप के बाद टेस्ट क्रिकेट में वो वापसी की है जो हर क्रिकेटर का सपना होता है. जडेजा की कमाल की गेंदबाजी की बदौलत भारत बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) को रिटेन करने में कामयाब रहा. दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में जडेजा ने 7 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई खेमे में बवंडर ला दिया और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. जडेजा को पहले टेस्ट में भी प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था. ऐसे में ये साफ हो चुका है कि जडेजा टीम इंडिया के मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर हैं.


नाथन लायन को किया फॉलो

 

जडेजा शुरुआत से ही अपने खेल के चलते सुर्खियों में रहते हैं. इसलिए इस खिलाड़ी को 3डी प्लेयर कहा जाता है. जडेजा फील्डिंग, गेंदबाजी और बल्लेबाजी तीनों में कमाल करते हैं. जडेजा की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है. इंस्टाग्राम पर उनके 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. लेकिन हैरानी की बात ये है कि जडेजा इंस्टाग्राम पर किसी को भी फॉलो नहीं करते हैं. लेकिन रविवार को कुछ ऐसा हुआ जिसने फैंस को चौंका दिया.

 

 

 

मैच खत्म होने के बाद रविवार रात जडेजा की फॉलोइंग लिस्ट में 1 शख्स का नाम दिखा. ये शख्स ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी था. जडेजा ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी लगाई और ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन को टैग कर लिखा कि, मैं अपने दोस्त नाथन लायन को 24 घंटों के लिए फॉलो कर रहा हूं. हालांकि उन्होंने ऐसा क्यों किया फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है.

 

जडेजा की बदौलत टीम को मिली जीत

 

जडेजा ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट और 70 रन बनाए थे. ऐसे में दूसरे टेस्ट में भी उनका ये धांसू फॉर्म बरकार रहा. तीसरे दिन जडेजा ने अपनी फिरकी से ऑस्ट्रेलियाई टीम को बैकफुट पर ला दिया. इसका नतीजा ये रहा कि, कंगारुओं ने तीसरे दिन के पहले सेशन के भीतर ही 9 विकेट गंवा दिए जिसमें जडेजा ने अकेले 7 विकेट पर कब्जा किया. जडेजा की ही शानदार गेंदबाजी का नतीजा था कि टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट पर कब्जा कर लिया.

 

बता दें लंबे समय के बाद जडेजा की टेस्ट क्रिकेट में वापसी हो रही है. 5 महीने बाद जडेजा मैदान पर उतर रहे हैं. सितंबर के महीने में जडेजा की घुटने की सर्जरी हुई थी. ऐसे में साल 2022 में वो एशिया कप से बाहर थे. इसके अलावा उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप भी मिस किया था. जडेजा का नाम बांग्लादेश सीरीज के दौरान टीम में था लेकिन वो रिकवर नहीं कर पाए थे. ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले जडेजा ने सौराष्ट्र के लिए मुकाबला खेला था और 7 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.

 

ये भी पढ़ें: 

केएल राहुल को उप- कप्तानी से हटाए जाने पर बोले हरभजन, 'अब इस बल्लेबाज को मिलेगा मौका', बताया सुपर हीरो

IND vs AUS: भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को अचानक लौटना पड़ा घर, बड़ी वजह आई सामने