युवराज सिंह से कैसे 'युवी' बना वर्ल्‍ड चैंपियन? भारतीय दिग्‍गज ऑलराउंडर के निकनेम के पीछे शॉर्टकट की ये है दिलचस्‍प कहानी

युवराज सिंह से कैसे 'युवी' बना वर्ल्‍ड चैंपियन? भारतीय दिग्‍गज ऑलराउंडर के निकनेम के पीछे शॉर्टकट की ये है दिलचस्‍प कहानी
भारत को युवराज ने दो बार बनाया वर्ल्‍ड चैंपियन

Story Highlights:

Yuvraj Singh Nickname: भारत को युवराज ने दो बार बनाया वर्ल्‍ड चैंपियन

Yuvraj Singh Nickname: युवराज सिंह युवी नाम से फेमस हैं

युवराज सिंह यानी युवी, क्रिकेट की दुनिया में उन्‍हें इसी नाम से जाना जाता है. टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूम हो या फिर मैदान के बाहर, युवराज युवी नाम से काफी फेमस हैं, मगर उनका नाम युवी कैसे पड़ा, इसके पीछे भी एक दिलचस्‍प कहानी है. युवी ने खुद इसका खुलासा किया. भारत को 2007 टी20 और 2011 वनडे वर्ल्‍ड चैंपियन बनाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाने वाले युवी ने साल 2000 में केन्या के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. जिसके बाद पूरी दुनिया में उनका नाम गूंजा. उनके नाम की धाक जमी. 

दुनिया का हर बड़ा गेंदबाज उनसे खौफ खाने लगा. युवराज सिंह वर्ल्‍ड क्रिकेट में युवी नाम से फेमस हो गए. कुछ सालों पहले युवराज ने अपने निकनेम के पीछे की कहानी बताई थी. उन्‍होंने बताया कि कैसे वो उनका नाम शॉर्ट हो गया. कैसे वो युवराज से युवी बने. पूर्व दिग्‍गज ऑलराउंडर के अनुसार  युवराज नाम काफी लंबा है, इसलिए इसे छोटा कर लोग उन्‍हें युवी बुलाने लगे.

भारत के लिए साल 2000 में केन्‍या के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले युवी ने अपने 17 साल के करियर में भारत के लिए 304 वनडे, 40 टेस्‍ट और 58 टी20 मैच खेले.  उनके नाम 8701 वनडे रन है, जिसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक शामिल है.  उनके नाम 111 विकेट है. 40 टेस्‍ट में युवी के नाम 1900 रन है और 9 विकेट है. युवी भारत के लिए 58 टी20 भी खेले, जिसमें 8 फिफ्टी समेत 1177 रन है और 28 विकेट शामिल है.

युवी 2011 वर्ल्‍ड कप के प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे, जो उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि रही. वो भारत को वर्ल्‍ड चैंपियन बनाने के लिए फाइटर की तरह लड़े. कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के बावजूद वो मैदान पर उतरे और भारत को वर्ल्‍ड चैंपियन बना दिया. वर्ल्‍ड कप 2011 में वो चार बार प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.

 

युवी का आईपीएल करियर

 

युवी ने आईपीएल करियर की बात करें तो उन्‍होंने मुंबई इंडियंस, दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स (दिल्‍ली कैपिटल्‍स), किंग्‍स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्‍स), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्‍व किया. 2008  से 2019 के बीच उन्‍होंने 132 आईपीएल मैच खेले, जिसमें 129.72 की स्‍ट्राइक रेट से 13 फिफ्टी समेत 2750 रन बनाए और 36 विकेट लिए.

 

ये भी पढ़ें

रोहित शर्मा को मां ने किया छोटे बच्‍चे की तरह दुलार, देखते ही चूमा माथा, डॉक्‍टर की अपॉइटमेंट छोड़ टीम इंडिया के जश्‍न में हुईं शामिल, Video

रोहित शर्मा ने खचाखच भरे स्टेडियम में इन दो खिलाड़ियों को बताया हीरो, एक के चेहरे पर मुस्कान आई तो दूसरा हुआ इमोशनल

हार्दिक पंड्या के साथ जश्‍न के दौरान शर्मनाक हरकत, वानखेड़े स्‍टेडियम में वंदे मातरम गाते वर्ल्‍ड चैंपियन के साथ क्‍या हुआ? Video