चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में जाकर पहली जीत मिली. चेपॉक स्टेडियम फैंस से पूरी तरह खचाखच भरा था और धोनी की सेना ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रन से हरा दिया. लेकिन जीत के बावजूद धोनी अंत में खुश नहीं दिखे. मैच खत्म होने के बाद धोनी बेहद गुस्से में नजर आए. क्योंकि चेन्नई के गेंदबाजों के हाथ सें तकरीबन ये मैच निकल चुका था. गेंदबाजों ने खूब एक्स्ट्रा दिए जिसके बाद अंत में धोनी ने कहा कि, अगर ऐसा ही चलता रहा तो इन लोगों को किसी दूसरे कप्तान के भीतर खेलना होगा.
तुषार देशपांडे की लगाई क्लास
मैच खत्म होने के तुरंत बाद ही धोनी तुषार देशपांडे पर भड़क उठे. मैच में तुषार ने नो बॉल डाली थी. और तुषार ने एक नहीं बल्कि तीन नो बॉल डाली. चेन्नई की टीम 217 रन को डिफेंड कर रही थी. लेकिन अब मैच का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो देशपांडे को डांट लगाते दिख रहे हैं.
दूसरी बार इम्पैक्ट प्लेयर बने देशपांडे
मैच खत्म होने के तुरंत बाद धोनी ने देशपांडे को पकड़ा और क्रीज पर लेकर गए. इस दौरान धोनी ने देशपांडे को क्रीज की लाइन दिखाई और एड़ी रखकर बताया कि, इसके भीतर से गेंदबाजी की जाती है. बता दें कि लगातार दूसरे मैच में देशपांडे को धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर बनाया. एक बार फिर उन्होंने अंबाती रायडू को रिप्लेस किया. रायडू ने बल्लेबाजी में 14 गेंद पर 27 रन ठोके. जबकि खराब खेल के बावजूद देशपांडे ने 45 रन लुटाए और 2 विकेट हासिल किए. इस गेंदबाज ने निकोलस पूरन और आयूष बडोनी को पवेलियन भेजा.
मैच के बाद धोनी ने चेन्नई के गेंदबाजों की क्लास लगाई और पोस्ट मैच के बाद कहा कि, अगर इन लोगों ने अपनी गलतियों से नहीं सीखा तो इन्हें नए कप्तान के भीतर खेलना पड़ सकता है. चेन्नई के गेंदबाजों ने कुल 13 वाइड फेंकी जिसमें तीन नो बॉल शामिल थे. बता दें कि एक्स्ट्रा गेंदों से मैच मे भी देरी हो रही थी.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स का जवाब नहीं! 9 साल और 22 मैच, केवल एक टीम से घर में हारी है धोनी की सेना
IPL 2023: जडेजा- स्टोक्स नहीं बल्कि ये स्टार क्रिकेटर अगले साल धोनी से लेग CSK की कमान, भारतीय क्रिकेटर का बड़ा दावा